लाइव अपडेट
मिस्ट्री मैन के साथ नजर आई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया सिद्दीकी ने एक मिस्ट्री मैन के साथ तसवीरें पोस्ट की है. इस तसवीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैंने जिस रिश्ते को संजोया है, उससे बाहर निकलने में 19 साल से ज्यादा का समय लगा है. लेकिन मेरे जीवन में, मेरे बच्चे मेरी प्राथमिकता हैं, वे हमेशा थे और रहेंगे. लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो दोस्ती से भी बड़े होते हैं और ये रिश्ता वही रिश्ता है और मैं उसी से बहुत खुश हूं इसलिए अपनी खुशी आप सबके साथ बांटी.
शाहरुख खान के हमशक्ल सूरज कुमार का वीडियो वायरल
कौन बनेगा शक्तिमान?
मुकेश खन्ना ने कहा- सवाल ये उठता है कि कौन बनेगा शक्तिमान? मैं अभी रिवील नहीं कर सकता. लेकिन ये एक कमर्शियल फिल्म है. ऐसे में इसके साथ काफी कमर्शियल टॉक्स भी जुड़ेंगी. लेकिन मैं रहूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एक अंतिम घोषणा होगी, जहां आपको पता चल जाएगा कि इसमें कौन होगा, कौन इसे निर्देशित करेगा. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाया जा रहा है, जैसा कि यह होना चाहिए.
'शक्तिमान' फिल्म में क्यों हो रही है देरी?
मुकेश खन्ना ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर अपने प्रोजेक्ट ‘शक्तिमान’ को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि, "कॉन्टैक्ट पर हस्ताक्षर किए गए हैं. ये बहुत बड़े स्तर की फिल्म है. एक फिल्म की लागत 200-300 करोड़ रुपये होगी और इसे सोनी पिक्चर्स द्वारा बनाया जाएगा, जिसने स्पाइडर मैन बनाया था. लेकिन इसमें देरी होती रही." पहले (कोविड -19) महामारी थी, मैंने अपने चैनल पर भी इसकी घोषणा की थी कि फिल्म बन रही है, लेकिन …”
जानें तीसरे दिन की कमाई?
फिल्म निर्माताओं ने फैंस को ‘जरा हटके जरा बचके’ के कलेक्शन के बारे में अपडेट दिया. फिल्म निर्माता कंपनी ‘मैडॉक फिल्म्स’ ने सोशल मीडिया पर फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए. मूवी ने तीसरे दिन 9.90 करोड़ रुपये की कमाई की. ये तीनों दिनों में सबसे ज्यादा है. वीकेंड पर इसने देश में 22.59 करोड़ रुपये की कमाई की. बता दें कि रविवार को फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 31.28 प्रतिशत रही.
सारा अली खान ने अपनी मां और भाई के साथ देखी 'जरा हटके जरा बचके'
सारा अली खान अपनी हालिया रिलीज 'जरा हटके जरा बचके' की सफलता को एंजॉय कर रही हैं. इस बीच रविवार दोपहर सारा ने मुंबई में अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम खान के साथ भी फिल्म को एंजॉय किया. अपने परिवार के साथ फिल्म देखने पर सारा कहती हैं, "मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूं कि मेरा भाई और मां इस फिल्म को देखकर बहुत हंसे, क्लाइमेक्स में रोए और मुझपर और फिल्म पर गर्व किया. बस यहां से आगे और ऊपर की तरफ बढ़ते रहना है."
इस लुक में नजर आई मलाइका अरोड़ा
करिश्मा तन्ना का बोल्ड वीडियो वायरल
अभिषेक बच्चन ने किया ट्वीट
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘ सुलोचना जी को एक बेहतरीन अदाकारा के तौर पर याद रखा जाएगा, जिनके अभिनय के असाधारण कौशल ने भारतीय सिनेमा को काफी प्रभावित किया. ओम शांति.’’
Tweet
माधुरी दीक्षित ने सुलोचना को किया याद
माधुरी दीक्षित नेने ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वह ‘‘ सिनेमा जगत की सबसे पसंदीदा व आकर्षक अभिनेत्रियों में से एक थीं. ’’उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ उनकी फिल्मों में से ‘सांगते ऐका’ हमेशा मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म रहेगी. हर फिल्म में उनकी अदाकारी छाप छोड़ने वाली थी. मुझे आपके साथ बिताया समय याद आएगा.. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. भारतीय सिनेमा में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
Tweet
तमन्ना भाटिया स्टारर ’जी करदा' का ट्रेलर रिलीज
प्राइम वीडियो ने आज आगामी अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज़,’जी करदा' के ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जी करदा में तमन्नाह भाटिया, आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल, सयान बनर्जी और संवेदना सुवालका जैसे सात बचपन के दोस्त हैं, जिनमें सिमोन सिंह और मल्हार ठाकर प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. प्राइम मेंबर्स 15 जून से इस सीरीज को स्ट्रीम कर सकेंगे.
Tweet