23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News : यूपी में 43 पैसे प्रतियूनिट सस्ती होगी बिजली, UPPCL ने विद्युत नियामक आयोग को भेजा प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा है उसमें ईधन अधिभार शुल्क में 18 से 38 पैसे तक कमी की बात कही गई है. घरेलू बीपीएल उपभोक्ता के बिल में 18 पैसे/यूनिट की कमी आएगी.

लखनऊ : यूपी के करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने जा रही है. यूपीपीसीएल ने नियामक आयोग को बिजली की दर कम करने के लिए प्रस्ताव भेजा है. लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरकार को करीब 1055 करोड़ की का आर्थिक बोझ उठाना होगा. यूपीपीसीएल ने घरेलू और कामर्शियल दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दर में कटौती करने का प्रस्ताव दिया है. लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बिजली दरें कम करने के लिए उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन (UPPCL) ने नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा है उसमें ईधन अधिभार शुल्क में 18 से 38 पैसे तक कमी की बात कही गई है. घरेलू बीपीएल उपभोक्ता के बिल में 18 पैसे/यूनिट की कमी आएगी. सामान्य उपभोक्ता के बिल में 26 से 43 पैसे प्रति यूनिट राहत मिलेगी. किसानों को उनके नलकूप के बिजली बिल में 13 से 30 पैसे प्रति यूनिट कम करने का प्रस्ताव दिया है. उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन (UPPCL) ने कॉमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने का निर्णय लिया है. कॉमर्शियल बिजली बिल में 34 से 38 पैसे प्रति यूनिट की कटौती का प्रस्ताव है. भारी उद्योग से जुड़े उपभोक्ता के बिल में 33 से 38 पैसे प्रति यूनिट की राहत देने की बात कही है.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel