लाइव अपडेट
बोकारो के चार लोगों ने कोरोना को दी मात, स्वास्थ्यकर्मियों ने गुलदस्ता देकर की विदाई
बोकारो के चार लोगों ने कोरोनावायरस को मात दे दी है. वे चारों स्वस्थ हो गये हैं. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. छुट्टी के वक्स अस्पताल के चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और जिला प्रशासन ने सभी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. विदाई के समय उनके सम्मान में ताली भी बजायी गयी.
झारखंड में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को कटा चालान
गोंदा थाना की पुलिस ने कांके रोड सहित विभिन्न मुहल्लों में लॉक डाउन में बिना वजह घूमने वाले दो पहिया वाहनों, बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट सहित अन्य कागजात नहीं रहने पर वाहनों का चालान काटा. 18 दो पहिया वाहनों तथा एक चार पहिया वाहन में कागजात नहीं रहने पर गोंदा पुलिस ने कुल 63 हजार का जुर्माना किया.
दो सांपों की लड़ाई देखने के चक्कर में बड़कागांव में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां