लाइव अपडेट
चंद्र ग्रहण से वृश्चिक लग्न वालों को रहना होगा सावधान
आज का उपच्छाया चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि पर लग रहा है. वृश्चिक राशि पर इसका प्रभाव पड़ने की संभावन है. इस राशि के जातकों को 108 बार चंद्र ग्रह के बीज मंत्र का जप करना चाहिए.
ग्रहण के दौरान बाहर निकलने से करना चाहिए परहेज
ग्रहण के दौरान, यह माना जाता है कि पृथ्वी पर हानिकारक किरणें फैल जाती हैं. इसलिए घर के अंदर रहना चाहिए और सीधे ग्रहण देखने से बचना चाहिए.
उपछाया चंद्रग्रहण: सूतक काल की मान्यता नहीं
ये चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण है, इस कारण ज्योतिष गणना में इसके लिए सूतक काल की मान्यता नहीं दी गई है. लेकिन जो लोग ग्रहण को मानते हैं वे ग्रहण काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करेंगे. हालांकि ग्रहण का समय आधी रात है.
ग्रहण के दौरान इन चीजों को खाने में होती है पाबंदी
वैसे ते ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने के लिए मनाही रहती है, पर इस दौरान मांसाहारी खाना खाने से पूरी तरह से परहेज करना चाहिए. यह भी माना जाता है कि ग्रहण के दौरान शराब, खमीर और हाई प्रोटीन खाना नहीं खाना चाहिए क्योंकि इसे पचाने में अधिक वक्त लगता है.
रात्रि पक्ष के किसी भी भाग से देख सकते हैं ग्रहण
चंद्रग्रहण को पृथ्वी के रात्रि पक्ष के किसी भी भाग से देख सकते है. जहाँ चंद्रमा की छाया की लघुता के कारण सूर्यग्रहण किसी भी स्थान से केवल कुछ मिनटों तक ही दिखता है, वहीं चंद्रग्रहण की अवधि कुछ घंटों की होती है.
Chandra Grahan 2020 : जानिए रांची और झारखंड के लोगों को कैसा दिखेगा चंद्रग्रहण? देखें ग्राफिक्स
ग्रहण के दौरान बचें वाद-विवाद से
ग्रहण के दौरान वाद-विवाद से बचना चाहिए. वाद-विवाद होने से पितृगण की कृपा नहीं बनती. पितृगणों के नाम पर दान भी करना चाहिए.
Chandra Grahan 2020 LIVE Updates: चंद्रग्रहण कितने बजे से? कहां दिखेगा? सूतक काल... हर जानकारी के लिए क्लिक करें
ग्रहण के दौरान शुभ कार्य शुरू नहीं करने चाहिए
ग्रहण के दौरान शुभ कार्य को नहीं करने की सलाह दी जाती है. इस दौरान किसी नए कार्य की शुरूआत भी नहीं होती है. ग्रहण के वक्त सिलाई, बुनाई और कढ़ाई नहीं करने को कहा जाता है.
Chandra Grahan 2020, Sutak Timing in India: आज लगेगा चंद्र ग्रहण, नहीं होगा ग्रहण में कोई सूतक काल, जानिए क्यों
मानसिक रोगी दूर रहें ग्रहण से
चंद्र ग्रहण के देखने के बाद लोगों पर कई तरह के प्रभाव पड़ते हैं. ग्रहण के दौरान आप उद्विग्न, विचलित या क्रोधित रह सकते हैं. चंद्र ग्रहण देखने से सिर में भारीपन की शिकायत हो सकती है. मानसिक बीमारियों से ग्रस्त लोगों को चंद्र ग्रहण से दूर रहने की सलाह दी जाती है. चंद्र ग्रहण अगर आपकी राशि के लिए अशुभ बताया जा रहा है तो फिर इसे देखने का प्रयास न करें.
Chandra Grahan 2020 Date, Timings in India: आज रात लगेगा उपच्छाया चंद्र ग्रहण, जानिए चंद्रगहण से क्या असर होता है हमारी ऊर्जा पर