आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर छठी बार खिताब पर कब्जा किया. भारतीय खिलाड़ियों के लिए हार पचाना मुश्किल हो रहा था. ड्रेसिंग रूम का माहौल एकदम गमगीन था. उसी वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय ड्रेसिंग रूम पहुंचे और खिलाड़ियों से एक-एक कर मुलाकात की. खिलाड़ियों की आंखों में आंसू थे और मोदी उन्हें ढाढस बंधा रहे थे. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है. मोहम्मद शमी ने उस मुलाकात को जरूरी बताया और पीएम मोदी की काफी सराहना की.
लेटेस्ट वीडियो
PM मोदी से मिलने के बाद कुछ ऐसा था मोहम्मद शमी का रिएक्शन, नहीं रुक रहे थे…
रविवार को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी उदास थे और ड्रेसिंग रूम का माहौल गमगीन था. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और खिलाड़ियों से मुलाकात की.
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए