लाइव अपडेट
बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस का मुकाबला 34-34 से ड्रॉ
बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला गया मुकाबला 34-34 से ड्रॉ रहा. आज का पहला मुकाबला भी ड्रॉ पर खत्म हुआ. तेजुगु की ओर से रेडर अंकित बेनीवाल ने सीजन का पहला सुपर 10 रेड किया. जबकि सब्सटीट्यूट आदर्श ने 5 अंक बनाये. जबकि बेंगलुरु की ओर से रंजीत चंद्रन ने सबसे अधिक 9 अंक बनाये.
अंकित बेनीवाल ने मौजूदा सीजन में लगाया पहला सुपर 10
तेलुगु टाइटंस के स्टार रेडर अंकित बेनीवाल ने मौजूदा सीजन का पहला सुपर 10 रेड किया है.
Tweet