लगातार दूसरी हार के बाद हरियाणा प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे
हरियाणा की प्रो कबड्डी सीजन 8 में लगातार दूसरी हार थी. दो हार के बाद हरियाणा की टीम केवल दो अंक लेकर सबसे आखिरी स्थान पर पहुंच गयी है. जबकि जयपुर की टीम दो मैच में एक जीत के बाद 6 अंक लेकर 7वें स्थान पर पहुंच गयी है. पहले मुकाबले में जयपुर को गुजरात ने 34-27 से हराया था.
हरियाणा की ओर से सिद्धार्थ खंडोला अकेले मोर्चा संभाला
हरियाणा की ओर से कप्तान सिद्धार्थ खंडोला ने अकेले मोर्चा संभाला. उन्होंने सुपर 10 रेड की मदद से अपनी टीम के लिए 14 अंक जुटाये. जबकि जयदीप ने 5, मीटू ने 4, रोहित गुलिया ने 7, सुरेंदर नाडा ने 5 और जबकि सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के रूप में उतरे रेडर आशिष ने 1 अंक अपनी टीम के लिए जुटाये.
जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 40-38 से हराया
जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी सीजन 8 के 12वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 40-38 से हराया. जयपुर की जीत में अर्जुन देसवाल और कप्तान दीपक हुड्डा की बड़ी भूमिका रही. दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 रेड किया. अर्जुन ने अपनी टीम के लिए 18 और दीपक ने 10 रेडर अंक बनाये. जबकि सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के रूप में उतरे शॉल कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 अंक अपनी टीम के लिए जुटाये.
पहले हाफ में हरियाणा ने जयपुर के खिलाफ बनायी बढ़त
पहले हाफ में हरियाणा की टीम ने जयपुर के खिलाफ एक अंक की बढ़त बना लिया है. हरियाणा का स्कोर 22 और जयपुर का स्कोर 22 है.
जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को किया ऑल आउट
पहले हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट कर दिया. जिसके बाद जयपुर ने हरियाणा पर बढ़त बना लिया है. अर्जुन देसवाल ने सुपर 10 रेडर अंक हासिल किया. इस समय उनका अंक 11 है. जबकि कप्तान दीपक हुड्डा के 5 अंक हैं.
पहले 5 मिनट में ही जयपुर पिंक पैंथर्स ऑल आउट
पहले हाफ के 5 मिनट में ही हरियाणा स्टीलर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट कर दिया. ऑल आउट होने से हरियाणा की टीम ने दो अंक हासिल किये.
जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच रोमांचक मुकाबला
प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन के 12वें मुकाबले में इस समय जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है.