पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग बाइक पर सवार होकर आए और करीब से तृणमूल नेता को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तृणमूल के इस नेता का नाम सत्येन चौधरी है. वह जिला महासचिव थे. घटना रविवार (सात जनवरी) को दोपहर में हुई. बहरमपुर के चटलिया में उन्हें गोली मारी गई. बताया जा रहा है कि सत्येन चौधरी कभी पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के करीबी हुआ करते थे. बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. हालांकि, हाल के दिनों में तृणमूल कांग्रेस से उनकी दूरी बढ़ गई थी.
लेटेस्ट वीडियो
पश्चिम बंगाल में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या, कभी अधीर रंजन के थे करीबी

सत्येन चौधरी कभी पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के करीबी हुआ करते थे. बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. हालांकि, हाल के दिनों में तृणमूल कांग्रेस से उनकी दूरी बढ़ गई थी.
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए