लाइव अपडेट
झारखंड में रविवार को एक भी पॉजिटिव मामला नहीं, 27 लोग हुए स्वस्थ
रांची : झारखंड में आज राहत वाली खबर है. रविवार 3 मई को एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. रिम्स की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज कुल 364 नमूनों की जांच की गयी. इनमें कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया. वहीं रविवार तक 27 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में अभी कुल एक्टिव मामले 85 हैं.
कोटा से सकुशल धनबाद पहुंचे छात्रों की हो रही स्क्रीनिंग
धनबाद : कोटा से सभी विद्यार्थी का सकुशल धनबाद जंक्शन पर आगमन हो गया है. दूसरे जिले के सभी बच्चों को प्रक्रिया के तहत जांच कर गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है. धनबाद के विद्यार्थियों को पूर्ण स्वास्थ्य जांच के उपरांत उनके घर तक प्रशासन द्वारा पहुंचाया जायेगा. झारखंड में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
झारखंड में लॉकडाउन में नहीं मिलेगी कोई छूट, CM हेमंत ने कहा- अगले 2 हफ्ते महत्वपूर्ण
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जायेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दो सप्ताह झारखंड के लिए महत्वपूर्ण होगा. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "हमारे श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग विभिन्न राज्यों से अपने घर आ रहे हैं. इसलिए एहतियात के तौर पर झारखंड राज्य में अगले 2 हफ्तों तक लॉकडाउन लागू रहेगा. केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट को लेकर दिये गये नये निर्देश फिलहाल झारखंड में लागू नहीं होंगे."
हमारे श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग विभिन्न राज्यों से अपने घर आ रहे हैं।इसलिए एहतियात के तौर पर झारखण्ड राज्य में अगले 2 हफ्तों तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
— Hemant Soren (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) May 3, 2020
केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट को लेकर दिए गए नए निर्देश फिलहाल झारखण्ड में लागू नहीं होंगे।