23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Breaking News Live : आगरा में DM ने मांगी विकास कार्य धीमे होने पर सफाई, तो BDO ने दी जान से मारने की धमकी

UP Breaking News Live Updates in Hindi: आगरा में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने अपने कैंप कार्यालय पर विकास कार्य की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई. जिसमें जिला मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह और सभी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान BDO अनिरुद्ध अचानक से आक्रामक हो गए. वह उत्तेजित होकर डीएम से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. इसके अलावा यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

आगरा में DM ने मांगी विकास कार्य धीमे होने पर सफाई, तो BDO ने दी जान से मारने की धमकी

आगरा में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने अपने कैंप कार्यालय पर विकास कार्य की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई. जिसमें जिला मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह और सभी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने विकास खंड क्षेत्र बरौली अहीर में क्षेत्रीय जनता की समस्या और विकास कार्यों की धीमी गति पर खंड विकास अधिकारी (BDO) अनिरुद्ध सिंह चौहान से स्पष्टीकरण मांगा. इस पर BDO अनिरुद्ध अचानक से आक्रामक हो गए. वह उत्तेजित होकर डीएम से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. बैठक में उन्होंने डीएम को अपशब्द कहना शुरू कर दिया और देख लेने की धमकी दी. जान से मारने की धमकी दी. वहां मौजूद लोगों और सीडीओ के समझाने पर भी BDO शांत नहीं हुए. उसने डीएम पर हमले का प्रयास किया. उनके साथ मारपीट करने प्रयास किया. बैठक में मौजूद लोग इस हरकत से सकते में आ गए. उन्होंने किसी तरह आरोपी को पकड़ा. इस मामले में सहायक विकास अधिकारी खंदौली पंकज कुमार की ओर से थाना रकाबगंज में आरोपी BDO के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत किए गए व्यवहार को लेकर तहरीर दी गई है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel