लाइव अपडेट
महाकुंभ 2025 से पहले गंगा एक्सप्रेस-वे के रूप में यूपी को बड़ी सौगात देंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी महाकुंभ 2025 से पहले उत्तर प्रदेश को एक और बड़ी सौगात देने की तैयारी में हैं. उत्तर प्रदेश 6 एक्सप्रेस-वे हैं, जबकि 7 निर्माणाधीन हैं. इनमें गंगा एक्सप्रेस-वे सीएम योगी की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना है. गंगा एक्सप्रेस-वे की प्रस्तावित लंबाई 594 किमी है, जो मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे के बाद देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है. वहीं भारत के टॉप 10 लंबे एक्सप्रेस-वे में भी प्रदेश के चार एक्सप्रेस-वे पहले से ही अपना स्थान बनाए हुए हैं. गंगा एक्सप्रेस-वे के संचालन के साथ ही शीर्ष 10 में यूपी के 5 एक्सप्रेस-वे शामिल हो जाएंगे.
ज्ञानवापी मामले में SC में नई याचिका, हिंदू पक्ष ने सील एरिया की सफाई की मांग
ज्ञानवापी मामले में SC में हिंदू पक्ष ने सील एरिया की सफाई की मांग की याचिका दाखिल की है. सील एरिया में मछलियों के मरने का दिया है हवाला. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिवलिंग वाले क्षेत्र को सील किया गया है.
लखनऊ में चारबाग से चौक होते हुए बसंतकुंज तक होगा मेट्रो का नया फेज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ की आवश्यकता के लिए लखनऊ मेट्रो के विस्तार के निर्देश दिए हैं. लखनऊ में चारबाग से चौक होते हुए वसंतकुंज तक मेट्रो के नए चरण के लिए डीपीआर तैयार कराने को निर्देश उन्होंने दिए हैं. अंडरग्राउंड/एलिवेटेड की उपयुक्तता के परीक्षण कराने के लिये उन्होंने कहा. इसके अलावा वर्तमान में लखनऊ में संचालित हो रही मेट्रो को आईआईएम और एसजीपीजीआई तक विस्तार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें पीपीपी मोड पर विस्तारीकरण के लिए विचार करना चाहिए.
आसमानी आफत को रोकेगी सरकार, लगेंगे 50 नए लाइटनिंग डिटेक्शन सेंसर्स नेटवर्क
यूपी सरकार ने आसमानी बिजली से होने वाली जनहानि को न्यूनतम करने के लिए लाइटनिंग डिटेक्शन सेंसर्स नेटवर्क की स्थापना और अर्ली वार्निंग सिस्टम्स को बड़ी संख्या में लगाने का निर्णय लिया है. इसके तहत प्रदेशभर में 50 नये लाइटनिंग डिटेक्शन सेंसर्स नेटवर्क की स्थापना की जाएगी, जबकि आसमानी बिजली के अलर्ट को लोगों तक रियल टाइम पहुंचाने के लिए प्रदेशभर में 5 हजार अर्ली वार्निंग सिस्टम्स की स्थापना की जाएगी. साथ ही योगी सरकार वज्रपात (आसमानी बिजली) रेजीलिएंट के तहत बचाव के लिए जन-जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन भी कर रही है.
मैनपुरी में ट्रक ड्राइवरों और पुलिस के बीच हुई झड़प, हिट-एंड-रन मामलों पर नए कानून का कर रहे थे विरोध
#WATCH | A clash broke out between truck drivers and police in Uttar Pradesh's Mainpuri. The drivers are protesting against the new law on hit-and-run cases.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 2, 2024
More details awaited. pic.twitter.com/aDHFnjWgK3
लखनऊ के स्कूलों में 6 जनवरी तक छुट्टी, BSA ने जारी किए निर्देश
लखनऊ के प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक के स्कूल 6 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश बीएसए ने दिये हैं. कक्षा 9 से 12 तक की क्लास सुबह 10 से 3 बजे तक रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

यूपी में पेट्रोल-डीजल खत्म होने की अफवाह, पंप पर उमड़ी भीड़
यूपी में पेट्रोल-डीजल खत्म होने की अफवाह के बाद पंप पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि कानून के विरोध में टैंकर ड्राइवरों की हड़ताल के चलते पेट्रोल पंप पर तेल की सप्लाई बाधित हो गयी है. जिसके चलते कुछ पेट्रोल पंप पर तेल खत्म होने की अफवाह फैल रही है. जनता इसी डर से अपनी गाड़ियों के टैंक फुल करा रही है. पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने ड्राइवरों की हड़ताल की पुष्टि की है.
सिविल अस्पताल की पैथोलॉजी में आग लगी, कर्मचारी बुझाने में जुट
सिविल अस्पताल की पैथालाॅजी में आग लगी. कर्मचारी बुझाने में जुटे। अंदर धुआं भरा। हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल पहुंची.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दी स्वामी प्रसाद मौर्य को जन्मदिन की बधाई
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दी स्वामी प्रसाद मौर्य को जन्मदिन की बधाई दी. स्वामी प्रसाद मौर्य के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में अखिलेश यादव शामिल हुए. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि रक्तदान लोगों के काम आता है.उनका जीवन बचता है. 2014 वाले 2024 में जाने वाले हैं. वहीं रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर अखिलेश यादव ने कहा कि भगवान जिसे बुलाएंगे वही जा पाएगा.न जाने भगवान किसे कब बुला लें.
अखिलेश यादव पहुंचे केजीएमयू, स्वामी प्रसाद मौर्य के जन्मदिन कार्यक्रम में हुए शामिल
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के जन्मदिन पर केजीएमयू में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल.सपा नेता नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के जन्मदिन पर केजीएमयू में रक्तदान शिविर और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बदायूं में प्रमिका और प्रेमी की बेरहमी से हत्या, लड़की के पिता ने किया सरेंडर
बदायूं में मगलवार की सुबह करीब 4.00 बजे प्रेमी सचिन अपनी प्रेमिका नीतू से मिलने उसके घर पहुंच गया. लड़की के पिता महेश ने दोनों को देखकर भड़क गए.क्रोध में आग बबूला पिता ने फावड़े से काटकर दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी. फिर थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया.
सीएम योगी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता हृदय नाथ सिंह की निधन पर दी श्रद्धांजलि
भाजपा के वरिष्ठ नेता हृदय नाथ सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम समेत यूपी सरकार के कई मंत्री ने भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि दी. हृदय नाथ सिंह भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय संगठक थे. यूपी के जौनपुर के रहने वाले हृदय नाथ सिंह झारखंड में संगठन मंत्री रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश में ब्रज तथा अवध के संगठन मंत्री थे.
सीएम योगी ने मेदांता अस्पताल में भर्ती महंत सुरेश दास की ली हालचाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेदांता अस्पताल में भर्ती दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास जी का हालचाल लिया.
