लाइव अपडेट
कानपुर में कंघी मोहाल में हुए बम धमाके में घायल युवक की मौत, सीएम योगी तक पहुंचा मामला
कानपुर में कंघी मोहाल में हुए बम धमाके में घायल युवक की मौत हो गई. सीएम योगी तक बम धमाके का मामला पहुंच चुका है. धमाके में पोटेशियम नाइट्रेट मिलने के बाद पुलिस की जांच तेज हो गई है. पुलिस अवैध बारूद के भंडारण के बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है.
बरेली में कमरे में सो रहे पति-पत्नी और 3 बच्चों की जलकर मौत, सीएम योगी ने जताया दुःख
बरेली में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. मरने वालों में पति-पत्नी और 3 बच्चे हैं. सुबह धुआं उठता देखा तो आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम अंदर पहुंची तो वहां सभी की मौत हो चुकी थी. पुलिस को आशंका है कि शॉर्ट सर्किट या किन्हीं अन्य कारण से घर में आग लग गई. परिवार सो रहा था ऐसे में शायद उन्हें जब तक पता चला तब तक आग बढ़ चुकी थी और वह बाहर नहीं निकल पाए. एक और आशंका यह भी है कि कमरे में धुआं भरने के चलते सभी की मौत हो गई. हालांकि, पुलिस अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना में हुई जनहानि पर दुःख जताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. साथ ही संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने जनता दरबार कार्यक्रम में अधिकारियों को तुरंत निस्तारण का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम लगाकर दूर-दूर से आये फरियादियों की समस्या को सुनी. सीएम योगी ने एक-एक करके सबकी समस्या को सुना और अधिकारियों को तुरंत निस्तारण के लिए निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस प्रशासन और आलाधिकारी मौजूद रहे.
लोक-कल्याण के लिए अविराम सेवारत मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने आज @GorakhnathMndr परिसर में 'जनता दर्शन' में विभिन्न जनपदों से आए लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 28, 2024
महाराज जी ने अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/EeCgSTpPt9
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अखिल भारतीय मांग समाज के भक्तों ने दान की चांदी की झाड़ू
अखिल भारतीय मांग समाज' के श्री राम भक्तों ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एक चांदी की झाड़ू दान की है, इस अनुरोध के साथ कि इसका उपयोग गर्भ गृह की सफाई के लिए किया जाए. चांदी की झाड़ू का वजन लगभग 1,751 किलोग्राम है. बता दें की अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल विराजमान हो गए हैं. हर दिन लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आ रहे हैं.
#WATCH | Ayodhya: Devotees of Shri Ram from the 'Akhil Bharatiya Mang Samaj' donate a silver broom to the Ram Janambhoomi Teerth Kshetra Trust, with a request that it be used for cleaning the Garbha Griha.
— ANI (@ANI) January 28, 2024
The silver broom weighs 1.751 kg. pic.twitter.com/K9Mgd6HnMZ