लाइव अपडेट
बदायूं मे स्कूल वैन और रोडवेज बस की भिड़ंत, हादसे 2 छात्र समेत 3 की मौत, 6 बच्चे घायल
बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाईवे पर बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई. इसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस भी टकरा गई. हादसे में स्कूल वैन चालक उमेश और उसका डेढ़ साल का बेटा दुष्यंत, स्कूल के छह वर्षीय छात्र आलेख की मौत हो गई. छह बच्चे घायल हुए हैं. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घायल बच्चों का हाल जाना है. जानकारी के मुताबिक उझानी थाना क्षेत्र के कैप्टन गजराम सिंह इंटर कॉलेज उमेश स्कूल वैन चलाता था. मंगलवार की सुबह वह बच्चों को ईको वैन से स्कूल लेकर आ रहा था, उसी समय करीब 9.00 बजे करुआ पुल से पहले वैन की कैंटर व रोडवेज बस की टक्कर हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्ची स्वाती को सैफई मेडिकल कॉलेज रैफर कराया है. वहीं एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि चालक पिता और उसके डेढ़ साल के बेटे समेत एक अन्य छात्र की मौत हुई है. पांच बच्चे सकुशल हैं. वैन, कैंटर व रोडवेज को पुलिस में कब्जे में लिया है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीपीओ पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. सीएम योगी शाम 5.40 बजे शहीद स्मारक जाएंगे. यहां शहीद दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे.
लखनऊ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर... https://t.co/zDqgvhFq6m
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2024
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज,सीएम योगी और अखिलेश यादव ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है. सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि मानवता के अप्रतिम प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! पूज्य बापू के विचार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' और 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं. उनकी शिक्षाओं में रामराज्य और विश्व शांति की कामना का भाव अंतर्निहित है. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'सत्य और अहिंसा' के पुजारी 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें सादर नमन.
मानवता के अप्रतिम प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2024
पूज्य बापू के विचार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' और 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
उनकी शिक्षाओं में रामराज्य और विश्व शांति की कामना का भाव अंतर्निहित… pic.twitter.com/OyWVNaaiwY
'सत्य और अहिंसा' के पुजारी 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें सादर नमन। pic.twitter.com/aZ7EgVX0K1
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 30, 2024
सपा कार्यालय के बाहर लगाई गई होर्डिंग, सीएम नीतीश और ओपी राजभर को बताया पलटूराम
लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगाई गई है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को पलटूराम बताया गया है. सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर लगाई होर्डिंग लिखा है कि राजनीति के 2 बड़े पलटूराम, जनता रहे सावधान. बता दें कि होर्डिंग में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की फोटो लगाई है.
#WATCH लखनऊ: समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और SBSP प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ पोस्टर लगाए गए। pic.twitter.com/IfvrmdVmIg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024