लाइव अपडेट
निवेशकों और उद्यमियों की समस्या का होगा तुरंत निस्तारण, नागरिक सुविधा केंद्र शुरू
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा पहली बार नागरिक सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है। मंगलवार को केंद्र का शुभारंभ यूपीसीडा मुख्यालय कानपुर में प्राधिकरण के आवंटी द्वारा किया गया. इसके साथ ही मुख्यालय में पीएनबी एटीएम का भी उद्घाटन किया गया. नागरिक सुविधा केंद्र के माध्यम से निवेशकों और उद्यमियों की समस्याओं एवं जिज्ञासाओं का निस्तारण किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि राज्य में निवेश सम्बंधित वातावरण को बढ़ावा देने, विकास को सुविधाजनक बनाने और निवेशकों की संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए यूपीसीडा विभिन्न कार्य करता रहता है. इसी क्रम में निवेश में वृद्धि और आवंटियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए यूपीसीडा ने ग्राहकों के अनुभव और सेवा वितरण स्तर को बढ़ाने हेतु नागरिक सुविधा केंद्र स्थापित किया है.
श्री राम मंदिर में सोने का पहला दरवाज़ा लगा, अभी 13 दरवाजे और लगेंगे

अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. इसी तैयारियां चल रही है. मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार है. अब वह सोने के नक्काशीदार दरवाजे लगने की शुरुआत हो गई है. मंगलवार को पहला दरवाजा मंदिर में लगाया गया है. अभी 13 दरवाजे और लगेंगे. सभी पर नक्काशी का कार्य जारी है.
अर्जुन पुरस्कार मिलने पर सीएम योगी ने मो. शमी और पारुल चौधरी को दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के दो खिलाड़ियों क्रिकेटर मो. शमी और एथलीट पारुल चौधरी को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है. सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया,'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में 'राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023' के अंतर्गत, 'क्रिकेट विश्वकप 2023' में अपने अद्वितीय प्रदर्शन से विश्व-पटल पर मां भारती को गौरवभूषित करने वाले, उत्तर प्रदेश निवासी प्रख्यात गेंदबाज मो. शमी को प्रतिष्ठित 'अर्जुन पुरस्कार-2023' से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई। आपकी यह अविस्मरणीय उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी.
'इसी तरह मुख्यमंत्री जी ने एथलीट पारुल चौधरी को पुरस्कार दिए जाने पर लिखा, 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा नई दिल्ली में 'राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023' के अंतर्गत, एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाने वाली उत्तर प्रदेश की बेटी पारुल चौधरी जी को 'अर्जुन पुरस्कार-2023' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई। आप हमारा गौरव हैं। आपके उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं.'
सीएम योगी ने की अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन-पूजन
अयोध्या में श्री रामलला जी के दर्शन-पूजन करते #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/z6efxz48gN
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 9, 2024
ललितपुर में पति ने पत्नी और मासूम बेटी की हत्या, रिल बनाने के लिए हुआ था विवाद
ललितपुर में पति नीरज कुशवाहा ने अपने पत्नी और मासूम बेटी की हत्या कर दी. हत्यारोपी नीरज बताया कि मेरी पत्नी सुंदर थी, पूरे दिन रिल बनाती थी. सोशल मीडिया पर लोगों से बात करती थी. मैं उसको छोड़कर भाभी की बहन से शादी करना चाहता था. लेकिन पत्नी विरोध कर रही थी. मैंने क्रिकेट बल्ले से पीट–पीटकर उसे मार डाला. सबको लूट की बात इसलिए बताई, जिससे मुझ पर शक न हो.
सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी और राम लला का करेंगे दर्शन पूजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या पहुंच गए हैं. यहां महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से कार द्वारा हनुमानगढ़ी और राम लला का दर्शन और पूजन करने जाएंगे. फिर अमानीगंज जलकर परिसर, पुलिस कंट्रोल रूम, लता मंगेशकर चौक, नगर निगम द्वारा निर्माण कराए जा रहे टेंट सिटी का करेंगे निरीक्षण करेंगे. सीएम योगी 1:00 बजे पहुंचेंगे सर्किट हाउस में वन विभाग व नगर विकास की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. यहां दोपहर का भोजन भी करेंगे. इसके बाद मंडल आयुक्त सभागार में 2:00 बजे विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक की बाद 3 बजे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी की प्रगति की जानकारी लेंगे. ट्रस्ट की बैठक के बाद संतों से मुलाकात करेंगे. फिर सीएम योगी 4:45 पर अयोध्या एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे, बता दें कि सीएम योगी लगभग पौने पांच घंटे अयोध्या में रहेंगे.
अयोध्या में चालीस चार्टेड प्लेन उतारने की मांगी गई अनुमति
अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को प्रस्थावित है. समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में देश विदेश से आएंगे 8 हजार से ज्यादा मेहमान आएंगे. इसी बीच देश विदेश से चालीस से अधिक वीवीआईपी अपने चार्टेड प्लेन से अयोध्या आना चाहते हैं, जिसके लिए 21 व 22 जनवरी को लैंडिंग की अनुमति मांगी गई है.
कानपुर में कांस्टेबल के दबंग बेटे ने दो युवकों का किया अपहरण, मुंह पर की टायलेट
कानपुर में सिविल लाइंस से कांस्टेबल के दबंग बेटे ने रंजिश के चलते दिन दहाड़े दो युवकों का अपहरण कर लिया. पांच घंटे तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटाई की. साथ ही मुंह पर टायलेट कर दी. इतना ही नहीं पीड़ितों के घाव पर नमक भी छिड़क दिया.
पीएम मोदी ने हिंदी साहित्य के मूर्धन्य रचनाकार और काशी के पंडित हरिराम द्विवेदी जी के निधन पर जताया दुःख
हिंदी साहित्य के मूर्धन्य रचनाकार और काशी के निवासी पंडित हरिराम द्विवेदी जी के निधन से दुखी हूं। अंगनइया और जीवनदायिनी गंगा जैसे कविता संग्रहों और अपनी विभिन्न रचनाओं के साथ, वे हमेशा हमारे जीवन में उपस्थित रहेंगे।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2024
उन्हें श्रीचरणों में स्थान मिले, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना…