लाइव अपडेट
सालानपुर में पेट्रोल पंप पर चली गोली
पश्चिम बंगाल के सालानपुर थाना क्षेत्र के जमारी मोड़ के पास आयुष फिलिंग सेंटर इंडियन पेट्रोल पंप पर डेंडुआ दिशा से तीन युवक आये और स्कूटी में पेट्रोल भरवाया. पेट्रोल भरवाने के बाद जब उन्होंने उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने पेट्रोल पंप की एक महिला कर्मी को पकड़ लिया. उन्हें आग्नेयास्त्र दिखाया. वे कुछ दूर गए और दो राउंड फायरिंग की. बताया जाता है कि जब लोग एकत्र हुए वह वहां से फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रिपोर्ट : राम कुमार (आसनसोल)
बागुइहाटी : नाले से नवजात कन्या का शव बरामद
विधाननगर नगर निगम के 18 नंबर वार्ड के उदयन पल्ली इलाके में दो मकानों के बीच स्थित एक नाले से एक नवजात कन्या का शव बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक, एक मकान में रहनेवाली वृद्धा ने देखा कि उनके घर से पानी के पाइप से नाले में जानेवाला पानी अवरुद्ध हो गया था, तो नाले की सफाई के लिए गयी, तो देखा कि नाले में नवजात कन्या का शव पड़ा है. फिर तुरंत स्थानीय लोगों और क्लब को खबर दी गयी. मौके पर बागुइहाटी थाने की पुलिस भी पहुंची. यह घटना आखिर कैसे हुई, इसमें कौन लिप्त है, पुलिस इसका पता लगा रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. स्थानीय पार्षद इंद्रनाथ बागुइ ने बताया कि सुबह सात बजे खबर मिला था, फिर पुलिस को सूचना दी गयी थी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बैग में छिपाकर कर रहे थे गांजा की सप्लाई, सियालदह स्टेशन के निकट तीन अरेस्ट
गुप्त जानकारी के आधार पर कोलकाता पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने सियालदह स्टेशन के पास से बड़े पैमाने पर गांजा की सप्लाई करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम मोहम्मद इसरार उर्फ गुड्डू (27), मेहताब आलम उर्फ अमन ( 19) और विकास वर्मा उर्फ गुलिया (26) बताये गये हैं. गिरफ्तार आरोपियों में गुड्डू हुगली के रिसड़ा का रहनेवाला है, वहीं मेहताब उत्तर 24 परगना के बेलघरिया इलाके का निवासी है, शेष विकास वर्मा दिल्ली के सरिता बिहार इलाके का निवासी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि बड़े पैमाने पर सियालदह स्टेशन के पास गांजा की सप्लाई होनेवाली है. इस जानकारी के बाद कोलकाता पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल एवं इंटाली थाने की पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर संदेह के आधार पर सियालदह स्टेशन के निकट प्रीपेड टैक्सी बूथ के पास खड़े तीन युवकों को रोका. उनकी तलाशी लेने पर भीतर ट्रॉली बैग में फूल एवं फल के पॉड में छिपाकर कुल 30 पैकेटों में 63.724 किलो गांजा बरामद किया गया. इसके अलावा आरोपियों के पास से कुल 2050 रुपये नकदी भी जब्त किये गये हैं. वे कहां से गांजा लेकर आये थे, इस गांजा का वे क्या करनेवाले थे, इस बारे में वे तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं.
रिपोर्ट : विकास कुमार गुप्ता (कोलकाता)
आसनसोल रेलपार के स्कूल में लाखों का गबन
आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 23 की पार्षद और वार्ड शिक्षा व स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष सीके रेशमा ने बाबू तालाब काजी नजरूल फ्री प्राइमरी स्कूल के प्रभारी शिक्षक और एसएसएमईएचसी के सचिव मोहम्मद सईद आलम कादरी के खिलाफ लाखों के गबन का आरोप लगाया है. पार्षद और आरोपी शिक्षक का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट : राम कुमार (आसनसोल)
भाजपा विधायकों को लेना ही होगा बढ़ा हुआ वेतन
पश्चिम बंगाल में 7 सितंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में विधायकों का वेतन बढ़ाने के फैसले की घोषणा की थी. उस घोषणा के साथ ही विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि गेरुआ शिविर के विधायक बढ़ा हुआ वेतन नहीं लेंगे. लेकिन बीजेपी संसदीय दल ने जांच के बाद पाया कि विधानसभा में बढ़ा हुआ वेतन न लेने का कोई कानून या नियम नहीं है.ऐसे में विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल के विधायकों को न चाहते हुए भी बढ़ी हुई सैलरी लेनी पड़ रही है. भाजपा के संसदीय दल के अधिकांश सदस्य पहली बार विधायक बने हैं. मुट्ठी भर विधायक ऐसे हैं जो विधान सभा के सदस्य भी थे. इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं थी.
स्कूल भर्ती भ्रष्टाचार मामले में लीप्स एंड बाउंड्स संपत्ति अब जांच के दायरे में
स्कूल भर्ती भ्रष्टाचार के लिए लीप्स एंड बाउंड्स संपत्ति अब जांच के दायरे में है. हाईकोर्ट ईडी के समक्ष लीप्स एंड बाउंड्स की संपत्ति की जांच करेगा.
विमान, सलीम और शतरूप को मिली जमानत
तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष द्वारा दायर मामले में वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस, माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम और पार्टी नेता शतरूप घोष अदालत में पेश हुए. गुरुवार को तीनों माकपा नेताओं को बैंकशाल कोर्ट से जमानत मिल गई है.राज्य तृणमूल के महासचिवों में से एक कुणाल ने माकपा के युवा नेता शतरुप द्वारा 22 लाख रुपये की कार खरीदने पर सवाल उठाया था.
पुलिस बनकर अपराधियों ने आईएसपी अधिकारी के घर में की लूट
आसनसोल में सेल आईएसपी जीएम वेनुगोपाल राव के घर पर पुलिस बनकर लूटकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी फ्लैट से निकल भागने में कामयाब हो गये. घटना की जानकारी हीरापुर थाने में दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी गई है. अपराधियों ने सेल आईएसपी के जीएम घर पर लाखों का समान लूट कर फरार हो गये.
रिपोर्ट : संतोष विश्वकर्मा (आसनसोल)