पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दिन झारखंड की सीमा से सटे जंगलमहल में वोटिंग का पैटर्न बदला-बदला दिखा. आमतौर पर खौफ के साये में यहां मतदान होता था. लेकिन, बांकुड़ा जिला परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष और रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मृत्युंजय मुर्मू ने कहा है कि जंगलमहल में मतदान अब उत्सव में तब्दील हो चुका है. लोग मतदान केंद्र पर आ रहे हैं, वोट कर रहे हैं. यहां लोगों का उत्साह देखते ही बनता है. एक ओर महिलाओं की कतार लगी है, तो दूसरी ओर पुरुष लाइन में खड़े हैं. वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए वोट कर रहे हैं. यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है. हमारे इलाके में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. इसने लोकतंत्र की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है. रायपुर के विधायक मृत्युंजय मुर्मू अपनी पत्नी के साथ साइकिल चलाकर वोट करने आये थे. पूरा वीडियो आप भी देखिए…
लेटेस्ट वीडियो
बंगाल पंचायत चुनाव : साइकिल चलाकर पत्नी के साथ वोट देने पहुंचे विधायक मृत्युंजय मुर्मू
हमारे इलाके में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. इसने लोकतंत्र की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है. रायपुर के विधायक मृत्युंजय मुर्मू अपनी पत्नी के साथ साइकिल चलाकर वोट करने आये थे. पूरा वीडियो आप भी देखिए...
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.
- Tags
- Bankura
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए