भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर आज यानी सोमवार बड़ी खबर आई है. मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि दाऊद अस्पताल में भर्ती है. उसका कराची के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. गिने चुने लोग को ही उससे मिलने दिया जा रहा है.बताया जा रहा है कि दाऊद को कराची में जहर दिया गया है. बता दें, दाऊद इब्राहिम का जन्म 26 दिसंबर 1955 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के एक गांव हुआ. उनके पिता इब्राहिम कासकर मुंबई पुलिस में हेड कांस्टेबल थे जबकि उनकी मां अमीना एक हाउस वाइफ थी. दाऊद बहुत कम उम्र से ही धोखाधड़ी, चोरी और डकैती करना शुरू कर दिया था. जानिए उसके जीवन से जुड़ी कुछ बातें.
लेटेस्ट वीडियो
दाऊद इब्राहिम से जुड़ी ये बातें शायद आप नहीं जानते होंगे.?
दाऊद इब्राहिम का जन्म 26 दिसंबर 1955 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के एक गांव हुआ. उनके पिता इब्राहिम कासकर मुंबई पुलिस में हेड कांस्टेबल थे जबकि उनकी मां अमीना एक हाउस वाइफ थी. दाऊद बहुत कम उम्र से ही धोखाधड़ी, चोरी और डकैती करना शुरू कर दिया था. जानिए उसके जीवन से जुड़ी कुछ बातें.
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.
- Tags
- Dawood Ibrahim
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए