भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आ रहे हैं. वह बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू भी जाएंगे. वहां भगवान बिरसा के वंशजों से मिलेंगे. प्रधानमंत्री के झारखंड आगमन से एक दिन पहले बिरसा के वंशज सुखराम मुंडा ने बड़ा बयान दिया. प्रभात खबर के चंदन कुमार के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सुखराम ने बताया कि अब तक बहुत से नेता और मंत्री भगवान बिरसा की जन्मस्थली पर आए. पिछले साल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यहां आईं थीं. उन्होंने हमारे परिवार से बहुत अच्छे से बात की. सुखराम ने कहा कि उन्होंने अपनी कुछ समस्याएं राष्ट्रपति को बताईं थीं. सुखराम ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके गांव में वह किस तरह से स्वागत करेंगे. यह भी बताया कि अब तक जितने भी मंत्री और नेता उनके गांव आए, उन्होंने उनसे क्या कहा. कौन-कौन से वादे किए और अब तक किसने क्या किया. इस एक्सक्लूसिव वीडियो में आप भी देखिए, क्या कह रहे हैं सुखराम मुंडा.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: पीएम मोदी से क्या चाहते हैं भगवान बिरसा मुंडा के वंशज, देखें सुखराम का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
सुखराम ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके गांव में वह किस तरह से स्वागत करेंगे. यह भी बताया कि अब तक जितने भी मंत्री और नेता उनके गांव आए, उन्होंने उनसे क्या कहा. कौन-कौन से वादे किए और अब तक किसने क्या किया.
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए