Dussehra festival: हर साल अश्विन मास में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा का पर्व मनाया जाता है. दशहरा अधर्म पर धर्म की जीत के रूप में मनाया जाता है और इस दिन श्री राम ने लंकापति रावण का वध किया था. इसके साथ ही मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का अंत भी किया था. इसलिए यह पर्व विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है. वहीं इस दिन गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक सामान,सोना खरीदना शुभ माना जाता है. बता दें कि इस साल दशहरा 24 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को मनाया जाएगा. वहीं इस दिन दो शुभ योग भी बन रहे हैं. इसलिए इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है.
लेटेस्ट वीडियो
Dussehra festival: विजयादशमी का पर्व कब है? जानें ज्योतिषाचार्य से शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और रावण दहन का समय
Dussehra festival: विजयदशमी के दिन 2 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. ये शुभ योग रवि और वृद्धि हैं. ज्योतिष शास्त्र में इन योगों को बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस योग के बनने से किसी भी कार्य को सम्पन्न करने के लिए श्रेष्ठ माना जाता है.
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए