धनबाद जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर में पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. बासुदेवपुर में नगर निगम का कचरा डंप किया जा रहा था. मुहल्ला के लोगों ने इसका विरोध किया. नगर निगम वाले कचरा डंप करने पर अड़ गये. स्थानीय लोग भी पीछे हटने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने जमकर इसका विरोध किया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस वालों ने नाबालिग बच्चों और बच्चियों को भी नहीं बख्शा. उन पर भी लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने जब लाठी चलानी शुरू की, तो विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे लोग वहां से भाग खड़े हुए. इस दौरान एक महिला बेहोश होकर गिर पड़ी. नगर निगम पुलिस की मदद से बासुदेवपुर में कचरा डंप करवाना चाह रही है. नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार भी मौके पर मौजूद थे. इतना होने के बावजूद कुछ लोग अभी भी नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वीडियो में यह कहते सुना जा रहा है कि दौड़ा-दौड़ाकर मारो. उधर, पुलिस वाले लाठी भांज रहे हैं. लोगों को दौड़ा रहे हैं. आप भी देखें यह वीडियो.
लेटेस्ट वीडियो
धनबाद के बासुदेवपुर में पुलिस ने ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़कर पीटा
लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वीडियो में यह कहते सुना जा रहा है कि दौड़ा-दौड़ाकर मारो. उधर, पुलिस वाले लाठी भांज रहे हैं. लोगों को दौड़ा रहे हैं. आप भी देखें यह वीडियो.
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.
- Tags
- Dhanbad
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए