कल तक कल्पना सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी थीं. वह दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बहू थीं. यही उनकी पहचान थी. लेकिन, लोकसभा चुनाव 2024 और इसी के साथ गांडेय में हुए विधानसभा उपचुनाव में झारखंड की जनता ने उन्हें अपना भरपूर समर्थन दिया. इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता के रूप में कल्पना सोरेन का उनका उदय हुआ है. एक मंझी हुई राजनेता के रूप में उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा और I.N.D.I.A. के चुनाव अभियान को अपने कंधों पर उठा लिया और पूरे झारखंड में घूम-घूम कर अपनी पार्टी के साथ-साथ पूरे गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. आज जब गांडेय विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आया, तो कल्पना सोरेन ने एक बार फिर परिपक्व राजनेता की तरह व्यवहार किया. जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा और उसके घटक दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पूरे झारखंड और गांडेय की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विजयी सांसदों को भी शुभकामनाएं दीं. कल्पना सोरेन ने विधायक चुने जाने के बाद सबसे पहले क्या कहा, आप भी इस वीडियो में देखें.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: गांडेय में जीत के बाद कल्पना सोरेन ने जोड़े हाथ, सबसे पहले कही ये बात

Kalpana Soren ने गांडेय विधानसभा का उपचुनाव जीत लिया है. भाजपा के दिलीप कुमार वर्मा को पराजित करने के बाद सबसे पहले कल्पना सोरेन ने क्या कहा, यहां दखें.
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए