लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो चुकी है. राजनीतिक पार्टियां जोड़-तोड़ में भी जुट गईं हैं. झारखंड में इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस (आईएनडीआईए) के बीच गठबंधन रहेगा या टूटेगा, इसके बारे में अभी किसी को कुछ पता नहीं है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर कब-कब किस पार्टी को जीत मिली है. इस सीरीज में हजारीबाग लोकसभा सीट का लेखा जोखा आज हम पेश कर रहे हैं. हजारीबाग संसदीय सीट पर वर्ष 1952 से वर्ष 2019 तक हुए लोकसभा चुनावों में किन-किन पार्टियों के कौन-कौन से उम्मीदवार जीते. सबसे ज्यादा किस पार्टी को जनता का समर्थन मिला. हजारीबाग लोकसभा सीट पर अब तक 18 बार चुनाव हुए हैं. इसमें एक उपचुनाव भी शामिल है. इसमें सबसे ज्यादा सात बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. राजा की जनता पार्टी ने छह बार यहां विजय पताका फहराया है. कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के उम्मीदवार दो-दो बार इस लोकसभा सीट से जीते हैं. बाबू रामनारायण सिंह एकमात्र व्यक्ति रहे, जिन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार को पराजित किया. वह भी वर्ष 1952 में. अब तक के सभी 18 सांसदों का विवरण यहां देखें…
लेटेस्ट वीडियो
Lok Sabha Election: बाबू रामनारायण सिंह से जयंत सिन्हा तक, ये हैं हजारीबाग के सांसद
हजारीबाग संसदीय सीट पर वर्ष 1952 से वर्ष 2019 तक हुए लोकसभा चुनावों में किन-किन पार्टियों के कौन-कौन से उम्मीदवार जीते. सबसे ज्यादा किस पार्टी को जनता का समर्थन मिला. हजारीबाग लोकसभा सीट पर अब तक 18 बार चुनाव हुए हैं. इसमें एक उपचुनाव भी शामिल है.
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए