संतालियों के सबसे पवित्र धर्मस्थल लुगु बुरु घंटाबाड़ी धोरामगढ़ में सिर्फ लुगु बाबा (Lugu Baba) की ही पूजा-अर्चना नहीं होती है. यहां नवरात्रि में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुफा में मां की पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं. देश के अलग-अलग कोने से साधक भी यहां साधना करने पहुंचते हैं. इस बार भी दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022) के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु यहां आये हैं. झारखंड के बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया से सटे लुगु पहाड़ पर भक्तों के ठहरने का कोई विशेष इंतजाम नहीं है. इसलिए नवरात्रि के दौरान मां की आराधना करने के लिए यहां पहुंचे भक्त (पुरुष हो या महिला) झरना में स्नान करते हैं. उसी जगह खुले में कपड़ा सुखाते हैं और मुश्किल रास्ता को पार करते हुए पहाड़ की गुफा में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं. लुगु पहाड़ पर कई गुफाएं हैं. इनमें इंद्र गुफा (Indra Cave), ऋषि नाला (Rishi Nallah), चंद्र गुफा (Chandra Cave) काफी प्रसिद्ध है. पहाड़ के उपर ऋषि नाला है, जिसमें निरंतर पानी बहता रहता है.
लेटेस्ट वीडियो
Lugu Buru: संतालियों के सबसे पवित्र धर्मस्थल लुगु बुरु में नवरात्र पर उमड़े श्रद्धालु, VIDEO
संतालियों के सबसे पवित्र धर्मस्थल लुगु बुरु घंटाबाड़ी धोरामगढ़ में सिर्फ लुगु बाबा (Lugu Baba) की ही पूजा-अर्चना नहीं होती है. यहां नवरात्रि में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुफा में मां की पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं.
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .
- Tags
- Lugu Buru
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए