25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव मैदान में 43 करोड़पति उम्मीदवार

पहले चरण के चुनाव में 43 करोड़पति मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सबसे अधिक करोड़पति प्रत्याशी डालटेनगंज विधानसभा क्षेत्र में हैं. इन करोड़पतियों में 23 के पास ही स्नातक या उससे ऊपर की डिग्री है. सात प्रत्याशियों ने इंटर तक पढ़ाई की है. पांच ने मैट्रिक की परीक्षा पास की है. सात प्रत्याशियों […]

पहले चरण के चुनाव में 43 करोड़पति मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सबसे अधिक करोड़पति प्रत्याशी डालटेनगंज विधानसभा क्षेत्र में हैं. इन करोड़पतियों में 23 के पास ही स्नातक या उससे ऊपर की डिग्री है. सात प्रत्याशियों ने इंटर तक पढ़ाई की है. पांच ने मैट्रिक की परीक्षा पास की है. सात प्रत्याशियों के पास मैट्रिक की डिग्री भी नहीं है. एक करोड़पति प्रत्याशी तो महज साक्षर हैं. डालटेगंज के जेएमएम प्रत्याशी सर्वाधिक अमीर हैं. इनके पास 62.24 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इनमें से 12 विधानसभा क्षेत्रों में 43 करोड़पति प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सिर्फ लोहरदगा ही ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जहां एक भी करोड़पति प्रत्याशी नहीं है. राज्य का मनिका विधानसभा क्षेत्र अपने आप में अनोखा है. इस विधानसभा क्षेत्र के किसी भी उम्मीदवार पर किसी तरह का आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. इस विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ एक की करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं.
इन्होंने आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की है. डालटेनगंज इस विधानसभा में कुल आठ करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि इस विस क्षेत्र में स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री धारी उम्मीदवारों की संख्या चार है, जो अन्य विधानसभा क्षेत्रों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र करोड़पति प्रत्याशियों के मामले में दूसरे नंबर पर है. इस विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रत्याशियों के पास स्नातक व स्नातकोत्तर तक की डिग्री है, जबकि इस विधानसभा क्षेत्र के एक करोड़पति प्रत्याशी सिर्फ साक्षर हैं.
प्रत्याशी का नाम विधानसभा दल अपराध शिक्षा संपत्ति कर्ज
सत्येंद्र नाथ तिवारी गढ़वा भाजपा 00 स्नातक 4.90 करोड़ 00.00
मिथिलेश कुमार ठाकुर गढ़वा जेएमएम 02 स्नातक 4.80 करोड़ 19.76 लाख
गिरिनाथ सिंह गढ़वा राजद 04 10 वीं 5.41 करोड़ 2.27 करोड़
वीरेंद्र साव गढ़वा झाविमो 01 स्नातक 1.97 करोड़ 3.85 लाख
असगर अली गढ़वा स्वतंत्र 00 नन मैट्रिक 8.61 करोड़ 45.00 हजार
त्रिवेणी महतो गढ़वा स्वतंत्र 01 साक्षर 1.24 करोड़ 00.00
प्रभात कुमार छत्तरपुर जेवीएम 01 एलएलबी 1.07 करोड़ 00.00
कमलेश कुमार सिंहहुसैनाबाद एनसीपी 01 मैट्रिक 4.20 करोड़ 00.00
संजय कुमार सिंह यादवहुसैनाबाद राजद 01 स्नातक 2.90 करोड़ 17.64 लाख
राम प्रवेश सिंह हुसैनाबाद स्वतंत्र 00 दसवां 1.63 करोड़ 00.00
जनार्दन पासवान चतरा राजद 01 स्नातक 1.88 करोड़ 69.91 हजार
जय प्रकाश सिंह भोक्ताचतरा भाजपा 02 मैट्रिक 1.22 करोड़
भूषण तिर्की गुमला झामुमो 00 मैट्रिक 1.24 करोड़ 60 हजार
विनोद किस्पोट्टा गुमला कांग्रेस 00 पोस्ट ग्रेजुएट 03 करोड़ 00
धनेश्वर टोप्पो गुमला लेबर पार्टी 00 स्नातक 3.19 करोड़ 00
भानु प्रताप शाही भवनाथपुर नवजवान मोर्चा 12 स्नातक 2.63 करोड़ 44.61 लाख
शशि कुमार द्विवेदी मजदूर किसान 00 स्नातकोत्तर 1.83 करोड़ 15.40 लाख
अनंत प्रताप देव भवनाथपुर भाजपा 03 इंटर 7.36 करोड़ 00.00
विश्वनाथ उरांव बिशुनपुर भाकपा 00 स्नातक 1.84 करोड़ 00
सुखैर भगत बिशुनपुर निर्दलीय 00 स्नातकोत्तर 1.18 करोड 12 लाख
शिवपूजन यादव विश्रमपुर सपा 08 पांचवी 1.48 करोड़ 5.82 लाख
प्रत्याशी का नाम विधानसभ दल अपराध शिक्षा संपत्ति कर्ज
अजय कुमार दूबे विश्रमपुर कांग्रेस 00 इंजीनियर 1.55 करोड़ 00.00
राजेश मेहता विश्रमपुर झाविमो 02 मैट्रिक 4.10 करोड़ 2.5 लाख
रामचंद्र चंद्रवंशी विश्रमपुर बीजेपी 00 इंटर 1.64 करोड़ 00.00
राजेंद्र चौधरी विश्रमपुर बमुपा 00 स्नातक 1.24 करोड़ 00.00
ब्रrादेव प्रसाद विश्रमपुर स्वतंत्र 01 इंटर 1.13 करोड़ 6.10 लाख
राजेश्वर विश्वकर्मा विश्रमपुर स्वतंत्र 00 स्नातक 1.18 करोड़ 3.00 लाख
आलोक कुमार चौरसिया डालटेनगंज झाविमो 01 इंटर 2.40 करोड़ 00
केएन त्रिपाठी डालटेनगंजकांग्रेस 05 एलएलबी 1.40 करोड़ 45.00 लाख
मनोज कुमार सिंहडालटेनगंजबीजेपी 00 स्नातक 3.41 करोड़ 57.11 ाख
संजीव कुमार तिवारी जेएमएम 00 इंटर 62.24 करोड़ 00.00
मोहम्मद कलाम डालटेनगंजस्वतंत्र 00 नन मैट्रिक 1.90 करोड़ 00.00
पीके सिद्धार्थ डालटेनगंजभासुद 00 स्नातकोत्तर 1.84 करोड़ 00.00
दिलीप सिंह नामधारीडालटेनगंजस्वतंत्र 00 स्नातक 2.40 करोड़ 15.67 लाख
श्रीपति सिंह डालटेनगंजस्वतंत्र 02 इंटर 3.62 करोड़ 00.00
विदेश सिंह पांकी कांग्रेस 03 आठवां 2.70 करोड़ 4.06 लाख
मधुसूदन त्रिपाठी पांकी झाविमो 01 स्नातकोत्तर 23.53 करोड़ 21.96 लाख
कुशवाहा शशि भूषण मेहता पांकी स्वतंत्र02 पीएचडी 13.51 करोड़ 2.82 करोड़
संतोष कुमार जायसवाल पांकी स्वतंत्र00 इंटर 1.21 करोड़ 00.00
ब्रजमोहन राम लातेहार बीजेपी 00 स्नातक 1.37 करोड़ 7. 68 लाख
विजय कुमार लातेहार राजद 00 स्नातक 3.25 करोड़ 25.00 लाख
रणमुनी कुंवर मनिका बीएसपी 00 आठवां 1.33 करोड़ 00.00
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel