22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gorakhpur News: पूर्वांचल में सारस के कलरव से गूंज रहा प्रेमपुर ताल

गोरखपुर क्षेत्र में सारस की संख्या बढ़ी है. DFO गोरखपुर विकास यादव के अनुसार वर्ष, 2021 से पहले गोरखपुर क्षेत्र में सारस की संख्या न के बराबर थी. वन विभाग ने इनकी गणना इससे पहले नहीं कराई थीं. लेकिन सरकार के निर्देश के बाद जब सारस की गणना प्रारंभ हुई तो 2021 में इनकी कुल संख्या 128 मिली.

Gorakhpur News: गोरखपुर क्षेत्र में सारस की संख्या बड़ी है. प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) गोरखपुर विकास यादव के अनुसार वर्ष, 2021 से पहले गोरखपुर क्षेत्र में सारस की संख्या न के बराबर थी. वन विभाग ने इनकी गणना इससे पहले नहीं कराई थीं. लेकिन सरकार के निर्देश के बाद जब सारस की गणना प्रारंभ हुई तो 2021 में इनकी कुल संख्या 128 मिली. जिसमें 112 वयस्क तो 16 बच्चे पाए गए थे. 2022 की गणना में इनकी संख्या 187 हो गई और इनमें वयस्कों की संख्या 169 और 18 बच्चे शामिल हुए. यानी कि एक साल में इनकी संख्या में 59की वृद्धि हुई.वर्ष 2023 में गणना में जो 435 सारस की संख्या सामने आई है उसमें व्यस्क की संख्या 375 और बच्चों की संख्या 56 के करीब है. यह मात्र 2 दिन की गणना का आँकड़ा है. अनुमानित संख्या 500 की हो सकती है. लेकिन आंकड़ों में 435 दर्ज है.वर्ष के ग्रीष्म और शीतकालीन सत्र में इनकी गणना होती है.

Rajneesh Yadav
Rajneesh Yadav
Video Producer

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel