IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 में झारखंड के झारखंड के तीन खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आएंगे. इनके नाम कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा और रॉबिन मिंज हैं. आईपीएल 2024 की मिनी नीलामी में आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने उनपर पैसों की बरसात कर दी है. आधुनिक युग के धोनी कहे जाने वाले कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, रॉबिन और सुशांत को गुजरात टाइटंस ने बड़ी बोली लगाकर खरीदा. रॉबिन को आईपीए नीलामी में 3.60 करोड़ रुपये और सुशांत को 2.20 करोड़ रुपये मिले. तीनों ही खिलाड़ी मंगलवार को ‘प्रभात खबर’ के ऑफिस पहुंचे और अपने अब तक के अनुभव साझा किए. तीनों आईपीएल 2024 में अपना जलवा बिखेरने के लिए बेताब हैं.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: रॉबिन मिंज, कुशाग्र और सुशांत के लिए IPL पड़ाव है, लक्ष्य देश के लिए खेलना
कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, रॉबिन और सुशांत को गुजरात टाइटंस ने बड़ी बोली लगाकर खरीदा. रॉबिन को आईपीए नीलामी में 3.60 करोड़ रुपये और सुशांत को 2.20 करोड़ रुपये मिले.
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए