25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उद्योगों से लेकर हमारे घर कार्यस्थल तक प्रभाव

इनोवेशन एक्सपर्ट एलेक रॉस की ‘द इंडस्ट्रीज ऑफ द फ्यूचर’ इनोवेशन एक्सपर्ट एलेक रॉस की किताब ‘द इंडस्ट्रीज ऑफ द फ्यूचर’ में आनेवाले दशकों में उन बदलावों के बारे में बताया गया है, जिनसे न सिर्फ उद्योग-धंधे, बल्कि हमारे घर से लेकर कार्यस्थल तक प्रभावित होंगे़ यह किताब अमेरिका की सेक्रेटरी ऑफ स्टेट रहीं हिलेरी […]

इनोवेशन एक्सपर्ट एलेक रॉस की ‘द इंडस्ट्रीज ऑफ द फ्यूचर’
इनोवेशन एक्सपर्ट एलेक रॉस की किताब ‘द इंडस्ट्रीज ऑफ द फ्यूचर’ में आनेवाले दशकों में उन बदलावों के बारे में बताया गया है, जिनसे न सिर्फ उद्योग-धंधे, बल्कि हमारे घर से लेकर कार्यस्थल तक प्रभावित होंगे़ यह किताब अमेरिका की सेक्रेटरी ऑफ स्टेट रहीं हिलेरी क्लिंटन के पूर्व मुख्य सलाहकार एलेक ने लिखी है.
अमेरिका की सेक्रेटरी ऑफ स्टेट रहीं हिलेरी क्लिंटन के मुख्य सलाहकार रह चुके एलेक रॉस को नवोन्मेष के क्षेत्र का दिग्गज खिलाड़ी माना जाता है. 41 देशों में काम कर चुके एलेक, केन्या में कई स्टार्टअप हब्स की अगुआई करने के अलावा, दक्षिण कोरिया में आर एंड डी लैब्स के भी कर्ता-धर्ता रहे हैं. ऐसे में दुनिया के विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्था पर डिजिटल टेक्नोलॉजी का क्या असर पड़ रहा है, इसे उन्होंने करीब से जाना है.
कहना गलत न होगा कि उनमें भविष्य के उद्योगों के लिए बेहतर समझ विकसित हो चुकी है. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर फीड में एक छोटे बच्चे की तसवीर लगायी और उसका कैप्शन कुछ इस तरह लिखा, प्यारे मम्मी-पापा!
आपने मेरे भविष्य के लिए कई सपने देखे होंगे, लेकिन इस बात की 65 प्रतिशत संभावना है कि मैं जो पेशा अपनाऊंगा, आज की तारीख में उसका कोई अस्तित्व ही नहीं होगा़ अपनी किताब ‘द इंडस्ट्रीज ऑफ द फ्यूचर’ में वह बताते हैं कि आनेवाले दस वर्षों में हमारी दुनिया रोबोटिक्स, एडवांस्ड लाइफ साइंसेज, वर्चुअल करेंसी और साइबर सिक्योरिटी के इर्द-गिर्द नाचेगी, चूंकि भविष्य के उद्योग-धंधे इन्हीं क्षेत्रों में टिके होंगे़
हमारे जीवन में रोबोटिक्स का कैसा दखल होगा, इस बारे में एलेक लिखते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अगले दशक के मध्य तक इनसानी बुद्धिमत्ता से आगे निकल जायेगी.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तेजी से विकसित हो रही दूसरी तकनीकों से भारी मात्रा में संपत्ति पैदा होगी. हमें उसके बंटवारे को लेकर अपने सामाजिक ताने-बाने को बदलने को तैयार होना होगा. वह लिखते हैं रोबोटिक्स के बढ़ते प्रभाव का मतलब है, इनसान के प्रभुत्व का खत्म हो जाना. लेकिन, ऐसा संभव नहीं है. जहां रोबोटिक्स का इस्तेमाल उद्योगों में उत्पादन बढ़ायेगा, वहीं घरों में यह एक उच्च स्तर का निजी सहायक होगा, जो एक इनसान जैसा शरीर होगा. ताकि यह आपकी गाड़ी चला सके, आपके उपकरणों का इस्तेमाल कर सके, बच्चे को खिला सके और जरूरत पड़े तो आपके बॉडीगार्ड का भी काम करे.
अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होनेवाले बदलाव के बारे में एलेक रॉस बताते हैं कि अगले दशक तक बिटक्वाइन का प्रचलन इस हद तक बढ़ जायेगा कि डॉलर, पाउंड और यूरो काफी पीछे छूट जायेंगे. बताते चलें कि बिटक्वाइन एक डिजिटल करेंसी है और इसका इस्तेमाल फंड ट्रांसफर, इंटरनेट पर सीधे लेनदेन, सामान खरीदने और गैरकानूनी खरीद-बिक्री में भी होता है.
हालांकि अभी यह किसी सेंट्रल बैंक के कंट्रोल में नहीं है, लेकिन भविष्य में दुनियाभर में इसी का बोलबाला होगा़ बात करें डिजिटल बिजनेस की, तो आनेवाले दशक में अल्गोरिदमिक इकोनॉमी की वजह से हैकर इंडस्ट्री का तेजी से विकास होगा़ऐसे में आने वाले समय में हैकर की समस्या से निबटने के लिए संस्थान ज्यादा से ज्यादा क्लाउड बेस्ड सर्विस को इस्तेमाल में लायेंगे, जो कस्टमर और पार्टनर को सिस्टम से जोड़ने के लिए क्लाउड इंटरफेस पर काम करेंगे़ वहीं एप्लीकेशंस को भी ऐसे कारगर बना लिया जायेगा कि हैकर की चपेट में आने से वह खुद अपना बचाव कर लेंगे़ कुल मिला कर कहें तो डिजिटल इंडस्ट्री काफी तेजी से अडैप्टिव सिक्योरिटी आर्किटेक्चर की तरफ अग्रसर होगी.
बात करें जीनोमिक्स और एडवांस्ड लाइफ साइंसेज की, तो हमारे वैज्ञानिक अपनी लैब में बैठे-बैठे लोगों के स्वास्थ्य की भविष्यवाणियां कर सकेंगे़ यही नहीं, रोगों पर नियंत्रण, अजन्मे शिशु का रोगों से बचाव, आज बड़ी और असाध्य मानी जानेवाली बीमारियों के टीके और सटीक इलाज के जरिये रोकथाम के उपाय भी तलाश लिये जायेंगे. इसके अलावा, पर्सनलाइज्ड मेडिसीन यानी मरीज के व्यक्तिगत गुणों और उसकी आंतरिक संरचनाओं के आधार पर दवाइयां तैयार करने, प्रयोगशाला में इनसानी अंगों को तैयार करने की भी तकनीक इस्तेमाल में लायी जायेगी़
एलेक रॉस ने बिग डेटा को भी भविष्य की अर्थव्यवस्था के लिए एक अहम कड़ी माना है. दरअसल, बिग डेटा एक ऐसी दुनिया का आश्वासन देता है, जिसमें विशाल डेटा का विश्लेषण और उपयोग हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए हो सकता है.
अपनी किताब में एलेक ने लिखा है कि आनेवाले दिनों में स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा, उद्योग से लेकर खेल और व्यवसाय के क्षेत्रों में बड़े से बड़े डेटा क्लाउड की मदद से स्टोर होंगे, जो एक पासवर्ड लिंक के जरिये एक्सेस किये जा सकेंगे़ इस डेटा का इस्तेमाल नयी दवाएं और उपचार विकसित करने, शोध और विश्लेषण कार्य आदि में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होगा़ कई कंपनियां बिग डेटा के व्यवसाय में लगी रहेंगी, जो अपने क्लाउड पर लोगों के डेटा सुरक्षित रखने का शुल्क लेंगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel