लाइव अपडेट
कोरोना वायरस के चलते औरंगाबाद पर्यटन क्षेत्र प्रभावित
दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रकोप और हाल ही में भारत में कई लोगों के इससे संक्रमित पाये जाने के मद्देनजर विदेशी पर्यटकों ने अजंता और एलोरा गुफाओं के लिये मशहूर महाराष्ट्र के औरंगाबाद की अपनी यात्राएं रद्द कर दी हैं. भारत में 16 इतालवी पर्यटकों समेत कम से कम 31 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. पर्यटकों की आमद के लिहाज से मार्च का महीना काफी महत्वपूर्ण होता है. इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक अजंता और एलोरा की गुफाएं देखने के लिये आते हैं, जिनमें अधिकतर लोग बौद्ध बहुल देशों के होते हैं. औरंगाबाद पर्यटन विकास फाउंडेशन के प्रमुख जसवंत सिंह ने कहा कि इस साल चीन, दक्षिण कोरिया, जापान और थाईलैंड के पर्यटक समूह औरंगाबाद की अपनी यात्रा रद्द कर चुके हैं, जिसका कार्यक्रम उन्होंने महीनों पहले बना रखा था. सिंह ने बताया कि एहतियात बरतते हुए यूरोप के यात्रियों ने भी विश्व धरोहर स्थलों से दूरी बनाई हुई है.
राजस्थान में इटली जोड़े को छोड़कर सभी संदिग्धों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी
राजस्थान में इटली जोड़े को छोड़कर सभी संदिग्ध लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. मामले को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) रोहित कुमार ने कहा कि अब तक कुल 282 लोगों के नमूनों की जांच की गयी है. इनमें से 280 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव और दो लोगों (इतालवी जोड़े) की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्होंने कहा कि अब किसी भी व्यक्ति की जांच रिपोर्ट आनी बाकी नहीं है. इटली के जोड़े को यहां एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फ्लोरिडा में कोरोना वायरस संक्रमित दो लोगों की मौत
अमेरिका के फ्लोरिडा में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गयी. फ्लोरिडा राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. फ्लोरिडा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले दोनों लोग लगभग 70 वर्षीय थे और दोनों ने विदेश यात्रा की थी. विभाग ने अपने बयान में कहा कि सेंटा रोसा काउंटी का एक व्यक्ति स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त था. यह भी कहा गया कि जान गंवाने वाला दूसरा बुजुर्ग व्यक्ति फोर्ट मायर्स क्षेत्र का था. इस बीच, फ्लोरिडा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा चार से बढ़कर सात हो गया.
हमें अफवाहों से भी बचना है : पीएम मोदी
जनऔषधि केंद्र के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर भी बात की. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में अफवाहें भी तेज़ी से फैलती हैं. कोई कहता है ये नहीं खाना है, वो नहीं करना है, कुछ लोग चार नयी चीजें लेकर आ जाएंगे कि ये खाने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. हमें इन अफवाहों से भी बचना है. जो भी करें, अपने डॉक्टर की सलाह से करें. और हां, पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है. यदि किसी कारण से हमने ये आदत छोड़ दी है, तो हाथ मिलाने के बजाय इस आदत को फिर से डालने का भी ये उचित समय है.
जम्मू-कश्मीर पहुंचा कोराना
J&K Govt: Test reports of the 2 suspected patients from Jammu received.High probability of testing positive. Both kept in isolation and are stable. The two had left the hospital against medical advice and had to be brought back. #Coronavirus pic.twitter.com/xTWzku29Qx
— ANI (@ANI) March 7, 2020