लाइव अपडेट
यूक्रेन का दावा
यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के 100 सैनिक मार गिराए हैं जबकि 6 गाड़ियां तबाह कीं हैं.
रूस के पास सिर्फ 10 दिन का गोला-बारूद होने का दावा
यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग का आज 20वां दिन है. इस बीच अमेरिका के एक पूर्व सैन्य जनरल ने दावा किया है कि रूस के पास महज 10 दिन का ही गोला-बारूद शेष है. यूरोप में अमेरिकी सेना के पूर्व कमांडर बेन होजेस ने दावा करते हुए कहा कि रूस के पास गोला-बारूद और सैन्य शक्ति खत्म हो रही है. रूस को उम्मीद नहीं थी कि यूक्रेन इतने दिन तक उसके सामने टिक सकता है.
सेंट्रल इमरजेंसी रिस्पांस फंड से यूक्रेन को 4 करोड़ डॉलर देगा UN
सेंट्रल इमरजेंसी रस्पांस फंड से यूक्रेन को संयुक्त राष्ट्र 4 करोड़ डॉलर की मदद देगा. यह राशि मानवीय सहायता के लिए दी जायेगी. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतरेस ने कहा है कि ये पैसे यूक्रेन के लाखों लोगों के लिए हैं, ताकि कोई भूख से न मरे. लोगों तक पेयजल एवं औषधि की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके.
Tweet