लाइव अपडेट
प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के आवास में लगायी आग
श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों को हिंसक प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के कोलंबो स्थित निजी आवास में आग लगा दी.
Tweet
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों की सुरक्षा सहित सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए, मैं आज पार्टी नेताओं की सर्वदलीय सरकार के लिए रास्ता बनाने की सबसे अच्छी सिफारिश को स्वीकार करता हूं. इसे सुगम बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं.
Tweet
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे देना चाहते हैं इस्तीफा
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वह देश के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं और सर्वदलीय सरकार के लिए रास्ता बनाने के लिए तैयार हैं. श्रीलंका के पीएमओ के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.
श्रीलंका में गृहयुद्ध जैसे हालात, हिंसा में 100 से अधिक घायल
श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट ने अब गृहयुद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी है. लोग सड़क पर उतरकर राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. राष्ट्रपति राजपक्षे आवास छोड़कर भाग गये हैं. वहीं हिंसक झड़प में अबतक 100 से अधिक लोग घायल हो गये हैं.
प्रदर्शनकारियों में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट सनथ जयसूर्या भी शामिल
श्रीलंका में हिंसक प्रदर्शन में पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी शामिल हैं. प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के गॉल क्रिकेट स्टेडियम को घेर लिया है. जयसूर्या ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा, मैं विरोध का हिस्सा हूं और लोगों की मांग के साथ खड़ा हूं. यह विरोध तीन महीने से अधिक समय से चल रहा है.
श्रीलंका में सांसद पर आक्रोशित भीड़ ने किया हमला
कोलंबो में लगातार हालात खबरा हो रहे हैं. एसजेबी सांसद रजिता सेनारत्ने पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया. लोग आर्थिक संकट से नाराज हैं और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हिंसक भीड़ लगातार राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
श्रीलंका में भीषण आर्थिक संकट, भीड़ आक्रोशित
श्रीलंका पिछले कुछ दिनों से भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा है. लोगों को इंधन के लिए कई दिनों तक कतार में खड़ा रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. रसोई गैस की संकट खड़ी हो गयी है.
हिंसक प्रदर्शन में 100 से अधिक लोग घायल
श्रीलंका में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 100 लोग घायल हो गए और उन्हें कोलंबो में नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
Tweet