24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

44MP सेल्फी कैमरा, 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया Vivo Y75 स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

Vivo Y75 Price In India: वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वाई75 भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी96 चिपसेट के साथ 44MP सेल्फी कैमरा और 50MP सुपर नाइट कैमरा के साथ आया है.

New Vivo Mobile : वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वाई75 (Vivo Y75) भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी96 (MediaTek Helio G96) चिपसेट के साथ 44MP सेल्फी कैमरा और 50MP सुपर नाइट कैमरा के साथ आया है. Vivo Y75 स्मार्टफोन अल्ट्रा-लाइटवेट डिजाइन में आया है. इस फोन की थिकनेस 7.36mm है और इसमें 2.5D फ्लैट फ्रेम सपोर्ट दिया गया है.

Vivo Y75 स्पेसिफिकेशंस

Vivo Y75 स्मार्टफोन में 6.44 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. फोन का पिक्चर रेजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है. Vivo Y75 स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 प्रॉसेसर सपोर्ट के साथ आता है. फोन लेटेस्ट FunTouch OS 12 बेस्ड एंड्रॉयड 11 सपोर्ट के साथ आया है.

Also Read: 12GB RAM के साथ आया Vivo X80 स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खूबियों की पूरी डीटेल

Vivo Y75 कैमरा और प्रॉसेसर

Vivo Y75 स्मार्टफोन लेटेस्ट Funtouch OS 12 सपोर्ट के साथ आया है. फोन में 4GB रैम और 128GB इनबिल्ट इंटर्नल स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा. Vivo Y75 स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन कैमरा 50MP का है. इसके साथ ही, 8MP का वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस सपोर्ट मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन फ्रंट में 44MP के आई ऑटोफोकस कैमरा से लैस है. फोन 4050mAh बैटरी और 44W फास्टचार्ज सपोर्ट के साथ आया है. कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट में शून्य से 65 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा.

Vivo Y75 कीमत और ऑफर्स

Vivo Y75 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आया है और इसकी कीमत 20,999 रुपये है. Vivo Y75 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन मूनलाइट शैडो और डांसिंग वेव में आयेगा. फोन को फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर से खरीदा जा सकता है. 31 मई 2022 तक इस फोन की खरीद पर 1500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर है.

Also Read: Vivo T1 5G: वीवो का नया स्मार्टफोन इन खूबियों के साथ हुआ लॉन्च, जानें

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel