21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Android Malware Alert : सॉफ्टवेयर अपडेट के नाम पर आपकी प्राइवेसी से खिलवाड़ न हो जाए, जानें बचने का तरीका

Android System Update Malware Alert: एंड्राॅयड यूजर्स के लिए एक चिंता वाली खबर है. दरअसल बात यह है कि एंड्राॅयड में एक नये तरह का मालवेयर पाया गया है जो यूजर्स के निजी डेटा के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. इस एंड्रॉयड मालवेयर को सबसे पहले सिक्योरिटी एस्कॉर्ट फर्म Zimperium ने खोजा है.

Android System Update, Malware Alert: एंड्राॅयड यूजर्स के लिए एक चिंता वाली खबर है. दरअसल बात यह है कि एंड्राॅयड में एक नये तरह का मालवेयर पाया गया है जो यूजर्स के निजी डेटा के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. इस एंड्रॉयड मालवेयर को सबसे पहले सिक्योरिटी एस्कॉर्ट फर्म Zimperium ने खोजा है.

एंड्रॉयड के नये मालवेयर को पहचानना काफी मुश्किल है क्योंकि यह खुद को सिस्टम अपडेट के रूप में दिखाता है और गुपचुप तरीके से यूजर्स का डेटा चुरा लेता है. इस मालवेयर से फिलहाल कितने यूजर्स प्रभावित हुए हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एंड्राॅयड का यह मालवेयर फोन के ओरिजनल सिस्टम अपडेट नोटिफिकेशन जैसा ही लगता है और यूजर्स इसे धोखे से डाउनलोड कर लेते हैं. अगर आप अपने एंड्राॅयड स्मार्टफोन पर गलती से इस मालवेयर को इनस्टॉल कर लिया, तो यह आपके सारी निजी डेटा जैसे मैसेजेस, फोटो, वीडियो, ऐप डेटा को ऐक्सेस कर लेगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एंड्राॅयड मालवेयर रियल टाइम पर आधारित है. यह नया एंड्रॉयड मालवेयर यूजर्स के फोन और निजी डेटा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

Also Read: MobiKwik के 11 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक! RBI ने दिये जांच के आदेश; आरोप साबित होने पर लग सकता है बड़ा जुर्माना

रिपोर्ट के अनुसार, यह मालवेयर समय-समय पर अपने कमांड सेंटर को यूजर का डेटा भेजते रहता है. स्मार्टफोन में हर बार एक नयी जानकारी दर्ज होने पर यह अपडेटेड डेटा हैकर्स को भेजता है. यह खतरनाक मालवेयर गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. यह मालवेयर एंड्राॅयड के थर्ड पार्टी ऐप्स में मौजूद हो सकता है. ऐसे में अगर आपके पास सिस्टम अपडेट को लेकर कोई भी नोटिफिकेशन आती है, तो उसे डाउनलोड करने से पहले नोटिफिकेशन अलर्ट को अच्छी तरह से जांच लें.

यूजर्स एंड्राॅयड स्मार्टफोन में डिफॉल्ट रूप में थर्ड पार्टी ऐप्स को इनस्टॉल कर सकते हैं. जिसे यूजर्स डिसेबल भी कर सकते हैं. अगर आप इस खतरनाक मालवेयर से सुरक्षित रहना चाहते हैं, तो इसे डिसेबल कर के रखें और ऐप हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही अपडेट करें. अपडेट इनस्टॉल करने से पहले URL और सोर्स की भी जांच कर लेनी चाहिए.

Also Read: फोन में इंटरनेट नहीं है? Google लाया ऐसा फीचर जिससे बिना नेट के भी हो जाएंगे सारे काम

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel