30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Apple फ्री में बांट रही AirPods, इन ग्राहकों को मिलेगा फायदा

Apple कंपनी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एजुकेशन ऑफर का ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत कंपनी मैक या फिर आईपैड खरीदने पर ऐपल एयरपॉड्स मुफ्त दे रही है. इस ऑफर को कंपनी ने अपने भारतीय ऑनलाइन स्टोर पर अपडेट कर दिया है. यह ऑफर खास तौर पर कॉलेज या यूनिवर्सिटी को जॉइन करने वाले छात्रों के लिए लाया गया है.

Apple Airpods Free Offer: Apple कंपनी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एजुकेशन ऑफर का ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत कंपनी मैक या फिर आईपैड खरीदने पर ऐपल एयरपॉड्स मुफ्त दे रही है. इस ऑफर को कंपनी ने अपने भारतीय ऑनलाइन स्टोर पर अपडेट कर दिया है. बता दें कि यह ऑफर सिर्फ स्टूडेंट्स, टीचर और पैरेंट्स के लिए ही है और इसे खास तौर पर कॉलेज या यूनिवर्सिटी को जॉइन करने वाले छात्रों के लिए लाया गया है.

यह ऑफर मैकबुक एयर, मैकबुक प्रो, आईमैक, मैक प्रो, मैक मिनी, आईपैड प्रो और आईपैड एयर की खरीदारी पर लागू होगा. इसके अलावा, कंपनी 4000 रुपये में एेपल एयरपॉड्स वायरलेस चार्जर और 10,000 रुपये में एयरपोड्स प्रो को अपग्रेड करने का भी मौका दे रही है. इस ऑफर के लिए आप योग्य हैं या नहीं इसका पता लगाने के लिए आप 000800 040 1966 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

ऐपल के फ्री एयरपॉड्स ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपकी ऑनलाइन वेरिफिकेशन होगी. इस ऑफर के साथ ऐपल केयर पर 20 फीसदी तक की छूट मिल रही है. साथ ही ऐपल पेंसिल और कीबोर्ड पर एजुकेशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही ऐपल की आरे से तीन महीने के लिए गेमिंग सर्विस ऐपल ऑर्केड का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

Also Read: Apple का सबसे सस्ता 5G आईफोन होगा iPhone SE 2022? जानें डीटेल्स
Also Read: Apple iPhone 13 सीरीज इन खास फीचर्स के साथ लॉन्च को तैयार, दाम भी होगा कम

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel