23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bajaj अब भारत में बेचेगी Triumph Bike, दोनों ऑटो कंपनियों के बीच हुई यह डील

ब्रिटिश बाइक विनिर्माता ट्रायम्फ ने कहा कि उसने भारत में अपना बिक्री और विपणन परिचालन बजाज ऑटो लिमिटेड को सौंप दिया है. ट्रायम्फ और बजाज ऑटो ने बताया कि परिचालन हस्तांतरण का काम पूरा हो चुका है.

Triumph Bajaj Auto Deal: बजाज ऑटो भारत में ब्रिटेन की बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायंफ की बाइक्स के बेचेगी. इससे पहले बजाज ऑटो और ब्रिटेन की बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायंफ वैश्विक साझेदारी कर चुकी है. इसके तहत भारत में नयी रेंज की मध्यम क्षमता वाली मोटरसाइकिलों की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी.

देश में दोपहिया और तिपहिया वाहन बनानेवाली कंपनी बजाज ऑटो ने इंग्लैड की बाइक बनाने वाली कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है. बजाज देश में दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाती है. यह पार्टनरशिप मिड रेंज की मोटरसाइकिलों के डिजायन, डिवेलपमेंट और डिस्टिब्यूशन के लिए हुई है. दोनों कंपनियों ने एक बयान जारी कर इस बात की सूचना दी.

Also Read: Triumph की इस मोटरसाइकिल में मिलेगा Maruti Dzire जितना पावरफुल इंजन, लेकिन कीमत इतनी कि दो Swift आ जाएं

ब्रिटिश बाइक विनिर्माता ट्रायम्फ ने कहा कि उसने भारत में अपना बिक्री और विपणन परिचालन बजाज ऑटो लिमिटेड को सौंप दिया है. ट्रायम्फ और बजाज ऑटो ने बताया कि परिचालन हस्तांतरण का काम पूरा हो चुका है. दोनों कंपनियां इस साल के अंत में संयुक्त रूप से विकसित मझोले आकार की बाइक भी पेश करेंगी.

दोनों कंपनियों ने 2020 में रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी, जिसके तहत उन्होंने मझोले आकार की ट्रायम्फ मोटरसाइकिल को बनाने के लिए सहयोग करने की योजना बनायी है. बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने बयान में कहा कि इस साझेदारी से ट्रायम्फ को अपने कारोबार को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा.

बयान में कहा गया कि साझेदारी के तहत मौजूदा 15 ट्रायम्फ मोटरसाइकिल डीलरशिप का प्रबंधन बजाज ऑटो द्वारा किया जाएगा. हालांकि, ब्रांड अलग बना रहेगा और यह ट्रायम्फ के वैश्विक मानकों के अनुरूप काम करना जारी रखेगा.

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी पॉल स्ट्राउड ने कहा, यह ट्रायम्फ के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी है जो बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel