26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक की सेल दोबारा शुरू, ऑनलाइन हो सकेगी बुकिंग

Chetak Electric Scooter Launched, Chetak Electric Scooter Launch, Bajaj Electric Scooter, Bajaj Chetak Price, Bajaj Chetak Electric Scooter, Bajaj Chetak Electric Booking: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक (Bajaj Chetak Electric) की ऑनलाइन सेल दोबारा शुरू कर दी है. लॉकडाउन की वजह से कंपनी को इस स्कूटर की प्रोडक्शन, बुकिंग और सेल सस्पेंड कर दी थी. अब कंपनी ने इसकी बुकिंग एक बार फिर से शुरू कर दी है.

Chetak Electric Scooter Launch, Booking, Price, Specs: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक (Bajaj Chetak Electric) की ऑनलाइन सेल दोबारा शुरू कर दी है. लॉकडाउन की वजह से कंपनी को इस स्कूटर की प्रोडक्शन, बुकिंग और सेल सस्पेंड कर दी थी. अब कंपनी ने इसकी बुकिंग एक बार फिर से शुरू कर दी है.

बता दें कि इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक ब्रैंड बजाज अर्बनाइट (Bajaj Urbanite) के तहत पेश किया है और यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर को कंपनी ने जनवरी में लॉन्च किया था.

बजाज अर्बनाइट की खूबियों के बारे में बात करें, तो रेट्रो स्टाइलिंग वाला यह स्कूटर काफी स्लीक और स्टाइलिश दिखता है. इसे बनाने में सॉलिड स्टील फ्रेम और हार्ड शीट मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है.

Also Read: Bajaj Discover का भारत में 17 साल बाद खत्म हुआ सफर, यह रही वजह

स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिये गए हैं. स्कूटर छह कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स गियर का भी ऑप्शन मिलेगा.

बजाज चेतक में दो राइडिंग मोड (इको और स्पोर्ट) दिये गए हैं. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर चेतक इलेक्ट्रिक इको मोड में 95 किलोमीटर से ज्यादा और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक चलेगा.

पावर की बात करें, तो बजाज चेतक का इलेक्ट्रिक मोटर 5.36 bhp का पीक पावर और 16 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. स्कूटर में 3kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है. इस स्कूटर को 1 घंटे में 25 पर्सेंट और 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.

कंपनी इस स्कूटर के साथ ग्राहकों को चार्जर भी देगी, जिसे टेक्नीशियन इंस्टॉल करेगा. कंपनी का दावा है कि चेतक में दी गई बैटरी की लाइफ लगभग 70 हजार किलोमीटर है.

Also Read: Bajaj Auto ने पेश की 250cc की Dominar, कीमत 1.6 लाख रुपये से शुरू

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel