26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BMW X6: बेंगलुरु के शख्स ने नदी में बहा दी 1.5 करोड़ की SUV, वजह हैरान कर देगी

कार के अंदर कोई नहीं है, जब इस बात की इस बात की पुष्टि हो गई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. इसके बाद पुलिस ने पानी में डूबी हुई कार को बाहर निकाला.

BMW X6 SUV in Cauvery River Bengaluru : कर्नाटक के श्रीरंगपटना में लोग उस समय हैरान रह गए, जब उन्होंने एक लाल रंग की बीएमडब्ल्यू कार को कावेरी नदी में बहते हुए देखा. इस नजारे को देखनेवालों ने पहले तो इसे एक हादसा माना और तुरंत ही पुलिस को खबर दी. इसके बाद गोताखोरों की मदद से यह पता लगाया गया कि कहीं कोई अंदर फंसा तो नहीं है.

कार के अंदर कोई नहीं है, जब इस बात की इस बात की पुष्टि हो गई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. इसके बाद पुलिस ने पानी में डूबी हुई कार को बाहर निकाला. यह BMW X6 थी. भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 1.3 करोड़ है. कार को पानी से बाहर निकालने के बाद जब रजिस्ट्रेशन की जांच हुई, तो इसमें पता चला कि यह कार BMW X6 है, जो बेंगलुरु के महालक्ष्मी लेआउट में रहने वाले एक व्यक्ति की है.

Also Read: BMW i4 भारत में लॉन्च, 5.7 सेकेंड में पकड़ती है 100 की स्पीड, कीमत 69.90 लाख से शुरू

कार के मालिक को जब पूछताछ करने के लिए बुलाया गया, तो उसने पुलिस को कोई सही जवाब नहीं दिया. उस शख्स के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह अपनी मां की मौत के बाद से डिप्रेशन में है, जिससे उसने अपनी बीएमडब्ल्यू एसयूवी को पानी में बहाने का काम किया. इसके बाद पुलिस ने उस शख्स के घरवालों के बयान दर्ज किया. जब उसके विरुद्ध किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी, तो उस व्यक्ति को छोड़ दिया गया. साथ ही, पानी में से निकाली गई BMW X6 SUV उस शख्स के परिवारवालों को लौटा दी गई.

BMW X6 SUV के बारे में आपको बता दें कि यह भारत में जर्मन लग्जरी कार ब्रांड की सबसे महंगी कारों में से एक है. इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 करोड़ रुपये से शुरू होती है. BMW X6 कूपे मॉडल की सेडान कार है. यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही आती है. बीएमडब्लू एक्स6 में 3.0 लीटर इनलाइन-6 ​ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 340 बीएचपी की पावर और 450 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में 8 एयरबैग, ब्रे​क असिस्ट के साथ एबीएस, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल सहित डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel