24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MG Motor की ये लग्जरी एसयूवी 1.51 लाख रुपये महंगी, इस वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा

MG Gloster Price Hike: एमजी मोटर्स भारत में लग्जरी एसयूवी को बनाने के लिए प्रसिद्ध है. कंपनी ने अपने लोकप्रिय मॉडल ग्लोस्टर की कीमत में बढ़ोतरी की है. इसकी कीमतों में 1.51 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. आइए इसकी अलग- अलग वेरिएंट्स की बढ़ी हुई कीमतों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

MG Gloster Price Hike: अगर आप एमजी की लग्जरी एसयूवी ग्लोस्टर को खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह जान लीजिए की एमजी मोटर इंडिया ने ग्लोस्टर की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी है. इसकी कीमतों में 1.51 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. पहले के मुकावले अब इस एसयूवी को खरीदना आपकी जेब पर और ज्यादा भारी पड़ेगा. आइए इसकी अलग- अलग वेरिएंट्स की बढ़ी हुई कीमतों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की ये कार दे रही है टाटा पंच को जबरदस्त टक्कर, कीमत मात्र 6.84 लाख रुपये

MG ग्लोस्टर की कीमतों में भारी इजाफा

एमजी की फ्लैगशिप एसयूवी ग्लोस्टर की कीमत पहले के मकावले अब 1.50 लाख से 1.51 लाख तक बढ़ गई है. एमजी की सबसे सस्ती वैरिएंट Sharp 2.0 Turbo 2WD, 7-Seater पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है, जिसकी कीमत 1.51 लाख बढ़ाई गई है. इसके अलावा बाकी सभी वैरिएंट्स की कीमतों में 1.50 लाख रुपये की सामान्य बढ़ोतरी की गई है.

यह भी पढ़ें: जल्दी करें ये बंपर ऑफर छूट न जाए! Toyota दे रही इस हाइब्रिड कार पर Rs 94,000 का डिस्काउंट

MG ग्लोस्टर की नई कीमत

MG ग्लोस्टर बेस वेरिएंट की अब नई एक्स-शोरूम कीमत 41.07 लाख रुपये से शुरू हो रही है. जबकी टॉप वेरिएंट की नई एक्स-शोरूम कीमत 46.24 लाख हो गई है. इसका मतलब अब अगर आप ग्लोस्टर को खरीदना चाहते हैं, तो अब आपको 1.5 लाख रुपये अधिक देने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel