26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ChatGPT ने लिया ब्रिटिश पीएम Rishi Sunak और Bill Gates का इंटरव्यू, पूछे ये दिलचस्प सवाल

ChatGPT Interviews Rishi Sunak and Bill Gates - सर्च इंजन गूगल (Google) का विकल्प बनकर उभरते इस चैटबॉट टूल से लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं. लेकिन हाल ही में इस एआई चैटबॉट को ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और माइक्रोसॉफ्ट वाले बिल गेट्स से सवाल पूछने का मौका मिला.

ChatGPT Interview With Rishi Sunak and Bill Gates: ओपन एआई (Open AI) के चैटबॉट ‘चैट जीपीटी’ (ChatGPT AI Chatbot) इन दिनों लगातार चर्चा में है. सर्च इंजन गूगल (Google) का विकल्प बनकर उभरते इस चैटबॉट टूल से लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं. लेकिन हाल ही में इस एआई चैटबॉट को ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और माइक्रोसॉफ्ट वाले बिल गेट्स से सवाल पूछने का मौका मिला.

चैटजीपीटी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स का हाल ही में इंटरव्यू लिया है. माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स ने इंटरव्यू का एक वीडियो अपने लिंक्डइन अकाउंट के जरिये शेयर किया है. इस इंटरव्यू में चैटबॉट ने दोनों से अतरंगी सवाल पूछे, जिनके दोनों ने दिलचस्प जवाब दिये हैं.

Also Read: ChatGPT ने एलन मस्क को बताया विवादास्पद ! लिस्ट में ये नाम भी शामिल… ट्विटर चीफ ने यूं किया रिएक्ट
चैट जीपीटी का पहला सवाल – टेक्नोलॉजी का ग्लोबल इकोनॉमी पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

चैट जीपीटी ने पहला सवाल बिल गेट्स से पूछा कि टेक्नोलॉजी का ग्लोबल इकोनॉमी पर क्या प्रभाव पड़ेगा और अगले 10 साल में जॉब मार्केट कैसा होगा? बिल गेट्स ने इसके जवाब में कहा कि हम सबको और ज्यादा कुशल व दक्ष होने की जरूरत है. विशेषकर हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में लोगों की कमी है, जिस पर हमें काम करना चाहिए. इन सेक्टर्स के मजबूत होने से इकोनॉमी भी ठीक होती जाएगी. एआई जैसी टेक्नोलॉजी इस काम में काफी मददगार साबित हो सकती है.

चैटबॉट का दूसरा सवाल – आज से 10 साल पहले खुद को क्या सलाह देना चाहेंगे?

चैट जीपीटी के इस सवाल का जवाब बिल गेट्स और ऋषि सुनक ने लगभग एक जैसा दिया. दोनों ने कहा कि लगातार काम करने के बजाय वे चीजों को एंजॉय करते और अपने वर्तमान में रहना पसंद करते. बिल गेट्स ने कहा कि वे वैकेशन, वीकेंड जैसी चीजों पर यकीन नहीं करते थे और लगातार काम पर लगे रहते थे, जो अब उन्हें लगता है कि सही नहीं था. ऋषि सुनक ने कहा कि वे एक आप्रवासी परिवार से आते हैं जहां कठिन परिश्रम का माहौल था. जिंदगी में आगे बढ़ने की जद्दोजहद थी. हम टाइम को एन्जॉय करते और अपने समय को खुलकर जीते तो बेहतर होता.

Also Read: ChatGPT क्या है? इसमें ऐसा क्या है कि हर जुबां पर है इसकी चर्चा?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel