27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सबसे सस्ती 7 सीटर कार ने बनाया बिक्री का रिकॉर्ड, मिलता है 20km से ज्यादा माइलेज

हम आपको बताते हैं ऐसी 7 सीटर कार के बारे में, जो अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है और लोगों ने इसे हाथोंहाथ लिया. मारुति सुजुकी की यह कार 20 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज देती है.

Cheapest 7 Seater Car: देश में SUV और Hatchback गाड़ियों की लोकप्रियता के बीच 7 सीटर गाड़ियों के खरीदार भी बहुतेरे हैं. एक बड़ी फैमिली के लिए ये गाड़ियां तो अच्छी होती ही हैं, इसके साथ ही कई लोग इनका इस्तेमाल कमर्शियल यूज के लिए भी करते हैं. हम आपको बताते हैं ऐसी 7 सीटर कार के बारे में, जो अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है और लोगों ने इसे हाथोंहाथ लिया. मारुति सुजुकी की यह कार 20 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज देती है.

सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार

हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी की किफायती कार मारुति ईको (Maruti Eeco) की, जो नवंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार रही है. बीते महीने इसकी 9,571 यूनिट्स बिकी हैं. टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट में यह 8वें पायदान पर रही है. बीते साल नवंबर में इस कार की 11,183 यूनिट्स बिकी थी, ऐसे में कार की बिक्री में 14.41 फीसदी की गिरावट हुई है. ईको के बाद दूसरी 7 सीटर कार मारुति अर्टिगा रही है, जिसकी 8,752 यूनिट्स बिकीं.

Also Read: 65000 रुपये में मिल रही Maruti Alto 800 कार, यहां पाएं बेस्ट डील
सबसे सस्ती 7 सीटर कार

मारुति ईको देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है. इसकी कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) 4.38 लाख रुपये से शुरू होकर 5.68 लाख रुपये तक जाती है. चार वेरिएंट्स- 5-सीटर स्टैंडर्ड, 5-सीटर एसी, 5-सीटर एसी सीएनजी और 7-सीटर स्टैंडर्ड में आनेवाली इस कार में ड्राइवर साइड एयरबैग, EBD के साथ ABS, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

मारुति ईको के इंजन की बात

मारुति की इस कार में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 73PS की अधिकतम पावर और 98Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड MT के साथ जोड़ा गया है. इसमें सीएनजी किट का भी ऑप्शन है, जिसके साथ यही इंजन 63PS की पावर और 85Nm टॉर्क देता है. फ्यूल इकोनॉमी की बात करें, तो कंपनी के दावे के अनुसार पेट्रोल वर्जन 16.11kmpl, जबकि CNG वर्जन 20.88km/kg की माइलेज देता है.

Also Read: WagonR बनी सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार, Top 10 में Maruti Suzuki ने झंडे गाड़े

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel