21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chinese Apps Ban: टिकटाॅॅॅक बैन के खिलाफ चीनी मीडिया की नयी मुहिम, चिंगारी ऐप को बता रहे खराब

Tiktok App, Tiktok alternative, Chingari App, TikTok ban in India, tiktok clarification, 59 chinese app banned in India, 59 app lists: TikTok, UC Browser और ShareIt सहित 59 चीनी ऐप्स भारत में बैन होने के बाद चीन की बेचैनी बढ़ गई है. चूंकि भारत में इन ऐप्स के यूजर करोड़ों की तादाद में थे, ऐसे में अब लोग इनका देसी विकल्प तलाशने लगे हैं. ऐसे में टिकटॉक को अपने फोन से अनइंस्टॉल कर लोग चिंगारी, रोपोसो, मित्रों जैसे भारतीय ऐप्स डाउनलोड कर रहे हैं. इस बात से चीन को मिर्ची लगी है और चीन भारत में बने ऐप्स को अपने ऐप्स से कमतर बताने लगा है.

Tiktok alternative App, Chingari App: TikTok, UC Browser और ShareIt सहित 59 चीनी ऐप्स भारत में बैन होने के बाद चीन की बेचैनी बढ़ गई है. चूंकि भारत में इन ऐप्स के यूजर करोड़ों की तादाद में थे, ऐसे में अब लोग इनका देसी विकल्प तलाशने लगे हैं.

ऐसे में टिकटॉक को अपने फोन से अनइंस्टॉल कर लोग चिंगारी, रोपोसो, मित्रों जैसे भारतीय ऐप्स डाउनलोड कर रहे हैं. इस बात से चीन को मिर्ची लगी है और चीन भारत में बने ऐप्स को अपने ऐप्स से कमतर बताने लगा है.

चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स में हाल ही छपे एक लेख में यह दावा किया गया है कि भारत में बना चिंगारी ऐप उसके टिकटॉक ऐप से कमजोर है. इस लेख में यह दावा किया गया है कि भारत में टिकटॉक की जगह कोई नहीं ले सकता. क्योंकि भारत में इन दिनों वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक के विकल्प के तौर पर जिस चिंगारी ऐप की चर्चा हो रही है, उसके यूजर्स का मानना है कि वह भी टिकटॉक की तरह इंटरैक्टिव और एंगेजिंग नहीं है.

Also Read: TikTok बैन होने का फायदा Chingari ऐप को, डाउनलोड में आयी तेजी, आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर कही यह बात

आपको बता दें कि पिछले दिनों गलवान घाटी में चीन की हरकत से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. इस घटना में जहां भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, तो वहीं चीन को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा. इसके बाद से ही भारत में चीन और चीन में प्रोडक्ट के बहिष्कार की मुहिम तेज हो गई है.

इस मुहिम को सरकार का भी साथ मिल रहा है. पिछले हफ्ते सरकार ने 59 चाइनीज ऐप को बैन किया था. यही नहीं, सरकार ने चीन के निवेश को रोकने के लिए जहां कई कॉन्ट्रैक्ट रद्द किये हैं, तो कुछ नियमों में भी बदलाव हुए हैं.

सरकार ने जिन ऐप्स को बैन किया है उस लिस्ट में TikTok, UC Browser और ShareIt जैसे नाम हैं. इस घटना के बाद ट्विटर पर वोकल फॉर लोकल के तहत कई कंपनी, ऐप और प्रॉडक्ट्स को लेकर अलग-अलग ट्रेंड्स चल रहे हैं.

Also Read: Tiktok Ban पर सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़, लोग बोले- कलेजा ठंडा हो गया…

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel