24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Christmas पर गिफ्टिंग के लिए बेस्ट ​हैं ये काम के गैजेट्स, कीमत भी है कम

Christmas Day Gift Ideas: साल 2020 खत्म होने को है और उससे पहले क्रिसमस डे यानी 25 दिसंबर का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस दिन सांता के सरप्राइज गिफ्ट का इंतजार केवल बच्चों को ही नहीं, बल्कि बड़ों को भी रहता है. यहां हम आपको 3 हजार रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट गैजेट्स ऑप्शंस के बारे में बताते हैं-

Christmas Day Gift Ideas: साल 2020 खत्म होने को है और उससे पहले क्रिसमस डे यानी 25 दिसंबर का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस दिन सांता के सरप्राइज गिफ्ट का इंतजार केवल बच्चों को ही नहीं, बल्कि बड़ों को भी रहता है. मौका कोई भी हो, एक छोटा सा गिफ्ट उस दिन को खास बना देता है. अगर आप भी सांता बनकर अपने किसी को एक तोहफा देने के बारे में सोच रहे हैं, तो किफायती गैजेट्स बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. आइए नजर डालें ऐसे ही कुछ बजट रेंज के गैजेट्स पर. यहां हम आपको 3 हजार रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट गैजेट्स ऑप्शंस के बारे में बताते हैं-

पावर बैंक

क्रिसमस के मौके पर आप किसी को पावर बैंक गिफ्ट कर सकते हैं और यह बेहद उपयोगी और बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है. इसकी जरूरत लगभग हर किसी को होती है. आजकल मार्केट में 20000mAh बैटरी वाला पावर बैंक आसानी से उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 2500 से 3000 रुपये के बीच होती है. अगर आपका बजट कम है, तो इससे कम कैपेसिटी का पावरबैंक भी ले सकते हैं. अच्छे पावर बैंक की कीमत 1500 रुपये से शुरू होती है.

वायरलेस इयरबड्स और हेडफोन

किसी को गिफ्ट देने के लिए वायरलेस इयरबड्स और हेडफोन भी अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. जहां अच्छी क्वालिटी के ब्लूटूथ हेडफोन्स की कीमत 1500 रुपये से शुरू होती है, वहीं वायरलेस इयरबड्स भी अब ज्यादा महंगे नहीं हैं. 3000 रुपये तक की रेंज में बाजार में आपको अच्छे इयरबड्स मिल जाएंगे. आकर्षक डिजाइन वाले इन डिवाइस में बढ़िया पावर बैकअप भी मिलता है.

Also Read: Best Budget Smartphones 2020: पूरा पैसा वसूल फीचर्स वाले ये स्मार्टफोन्स इस साल हुए लॉन्च

वायरलेस स्पीकर

वायरलेस स्पीकर आजकल काफी ट्रेंड में हैं. हर कीमत रेंज में बाजार में उपलब्ध यह गैजेट आज के यूथ की पसंद बन चुका है. 3000 रुपये के बजट रेंज में आनेवाले ये गैजेट्स अच्छे फीचर्स और प्लेबैक टाइम ऑडियो एक्सपीरियंस देने में सक्षम हैं. इनमें 20W तक का स्पीकर सपोर्ट दिया गया होता है, जो शानदार ऑडियो एक्सपीरिएंस देता है.

स्मार्ट बैंड

आज के दौर में ये सबसे बेहतरीन गिफ्ट है, जो किसी को भी किसी भी मौके पर दिया जा सकता है. कई कंपनियों ने अपने अपने हेल्थ फिटनेस बैंड निकाले हैं, जिन्हें स्मार्ट बैंड कहा जाता है. इन्हें स्मार्ट वॉच भी कहा जा सकता है. क्योंंकि समय बताने के साथ ये आपके हार्ट रेट, बॉडी मॉनिटर करने का काम भी करती है. बेहद स्टाइलिश ये बैंड आपको कम कीमत में मिल सकते हैं.

Also Read: Best Apps of 2020: गूगल ने इस ऐप को माना बेस्ट एंड्रॉयड ऐप, किस कैटेगरी में किसे मिला खिताब? देखें

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel