22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

EV Fire: इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम में लगी आग, आखिर क्यों हो रहे हैं ऐसे हादसे

बीती रात खबर आयी जिसमें तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक इल्क्ट्रिक स्कूटर शोरूम में आग लगनी की घटना हुई है. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गयी और 7 लोग घायल हो गए हैं. इस स्टोरी में हम बताने वाले हैं कि आखिर क्यों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आग लगने की घटना आये दिन बढ़ती जा रही है.

Hyderabad EV Showroom Fire: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. यह ग्राहकों के जेब पर पड़ने वाले बोझ को तो कम करता ही है और इसके साथ ही पर्यावरण के लिए भी अनुकूल साबित होता है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड जिस तरह से बढ़ी है ठीक उसी तरह से उसमे आग लगने की भी घटनाएं बढ़ी है. बीती रात तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक इलेक्ट्रॉनिक बाइक के शोरूम में आग लग गयी जिसमे 8 लोगों की मौत और 7 लोग घायल हो गए.

तेलंगाना के सिकंदराबाद में लगी आग

तेलंगाना के सिकंदराबाद में आधी रात को इलेक्ट्रॉनिक बाइक के एक शोरूम में लगी आग उसके ऊपर बने होटल में फैल गई, जिसके कारण वहां ठहरी हुई एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Also Read: EV Fire: इलेक्ट्रिक वाहनों में क्यों लगती है आग? विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट जल्द
8 लोगों की हुई मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मंत्री के टी रामाराव ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और क्रमश: केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से पीड़ितों को अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की. शोरूम में लगी आग उसके ऊपर बने ‘होटल रुबी प्राइड’ में फैल गई, जिसके कारण आठ लोगों की मौत हो गई.

दम घुटने से हुई मौत

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने कहा- ऐसा प्रतीत होता है कि होटल की चार मंजिलों में 23 कमरे हैं. धुआं सीढ़ियों के रास्ते नीचे से ऊपर की ओर बढ़ा और अंतत: सभी मंजिलों में पहुंच गया. आनंद ने कहा- पहली और दूसरी मंजिल पर सो रहे कुछ लोग धुएं के बीच से होते हुए गलियारे में पहुंचे और दम घुटने से उनकी मौत हुई.

Also Read: Jamia Nagar Fire Incident: पार्किंग में खड़ी ई-रिक्शा जलकर खाक, क्यों लग रही है इलेक्ट्रिक वाहनों में आग?
की जाएगी मामले की जांच

उन्होंने कहा कि इसका असल कारण दमकल विभाग की जांच के बाद पता चल पाएगा कि आग भूमिगत तल में शॉर्ट सर्किट या बैटरी चार्ज होने के कारण लगी या यह पहली मंजिल में स्थित स्कूटर शोरूम से लगी. अधिकारी ने कहा- भूमिगत तल का इस्तेमाल आमतौर पर वाहनों को खड़ा करने के लिए किया जाना चाहिए- स्पष्ट रूप से, वे कुछ और कर रहे थे. यह जांच का विषय है.

24 लोग ठहरे थे होटल में

बताया जा रहा है कि हादसे के समय होटल में करीब 24 लोग ठहरे हुए थे. दमकलकर्मियों ने इस बहुमंजिला इमारत में फंसे सात लोगों को बचा लिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टीवी पर प्रसारित हो रहे वीडियो में कुछ लोग आग से स्वयं को बचाने की कोशिश में होटल की खिड़कियों से कूदने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

मृतकों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री मोदी ने आग लगने की इस घटना में लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपए की मदद दिए जाने की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया- तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने के कारण लोगों की मौत होने से दुखी हूं. मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे.

उद्योग मंत्री के टी रामाराव मृतकों के परिवार को देंगे 3 लाख रुपये

तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और एक बयान में कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी.

आखिर क्यों लगती है ईवी में आग?

किसी भी EV में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं. इनमें बैटरी ओवर चार्ज, अचानक वोल्टेज अप या डाउन होना, बैटरी डैमेज होना और कई बार कड़ी ज्यादा देर तक कड़ी धूप में रखने की वजह से भी आग लग सकती है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel