21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Facebook Live देखने के लिए अब देनी पड़ेगी फीस

Facebook Live Chargeable, Facebook Live, FB Live Video, Facebook New Feature, Facebook Not Free, Facebook Live Fees: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक बहुत जल्द लाइव वीडियोज देखने के लिए यूजर्स को पेमेंट करने को कहने वाला है.

Facebook Live Chargeable, Facebook Live, FB Live Video, Facebook New Feature, Facebook Not Free, Facebook Live Fees: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक बहुत जल्द लाइव वीडियोज देखने के लिए यूजर्स को पेमेंट करने को कहने वाला है.

कंपनी की ओर से कोरोना वायरस महामारी के दौरान परफॉर्मिंग आर्ट्स से जुड़े लोगों की मदद के लिए ऐसा किया जा रहा है. फेसबुक पर आये नये फीचर की मदद से यूजर्स लाइव ब्रॉडकास्ट शुरू करने से पहले तय कर पाएंगे कि वे अपने लाइव विडियो को फ्री रखना चाहते हैं, या फिर इसे ऐक्सेस करने वालों को कोई फीस चार्ज करना चाहते हैं.

Also Read: Corona crisis : डिजिटल विज्ञापनों में कमी से Google और Facebook की घट सकती है कमाई

ऐसे में अगर आप भी सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके मतलब की है. बहुत जल्द फेसबुक पर लाइव वीडियोज देखने के लिए आपको पेमेंट करना पड़ सकता है. फेसबुक में एक नया फीचर जल्द शामिल होगा, जिससे यूजर्स लाइव ब्रॉडकास्ट शुरू करने से पहले तय कर पाएंगे कि वे अपने लाइव वीडियो को फ्री रखना चाहते हैं, या फिर इसे ऐक्सेस करने वालों को इसे देखने के लिए पेमेंट करना होगा.

फेसबुक कोरोना वायरस महामारी के दौरान फेसबुक परफॉर्मिंग आर्टिस्ट्स के लिए यह फीचर लाने वाला है ताकि वे लॉकडाउन के दौरान भी कुछ पैसे कमा सकें. ये लोग लॉकडाउन की वजह से घरों में हैं और कहीं परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं. इनमें म्यूजीशियंस, कमीडियन्स, पर्सनल ट्रेनर और स्पीकर्स आदि लोग शामिल हैं.

Also Read: Facebook Messenger Kids ऐप लॉन्च, लॉकडाउन में ऐसे करेगा बच्चों की मदद

एनगैजेट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि किसी चैरिटी के लिए फंड जुटाने वाले लोग भी इस टूल का इस्तेमाल कर सकेंगे. ऐसे यूजर्स अपने लाइव स्ट्रीम में डोनेट बटन भी ऐड कर पाएंगे. फेसबुक ने कहा है कि डोनेट ऑप्शन से जुटायी गई 100 प्रतिशत राशि को वह सीधे संस्था के अकाउंट में भेज देगा और खुद इसका जरा भी हिस्सा नहीं रखेगा.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel