23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

FB Messenger Rooms से मिलेगी Zoom को टक्कर, एक साथ 50 लोग कर सकेंगे Video Call

Facebook Is Rolling Out New Feature Messenger Rooms : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम की लोकप्रियता और प्राइवेसी को लेकर उठ रहे सवालों के बीच फेसबुक ने मैसेंजर को अपडेट किया है. फेसबुक ने मैसेंजर रूम फीचर जारी किया है, जिसके बाद फेसबुक मैसेंजर से एक साथ 50 लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. मैसेंजर रूम में भी जूम की तरह फीचर्स दिये गए हैं. फेसबुक मैसेंजर रूम में आग्युमेंटेड रियलिटी (AR) एफेक्ट्स भी मिलेंगे.

Facebook Is Rolling Out New Feature Messenger Rooms : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम की लोकप्रियता और प्राइवेसी को लेकर उठ रहे सवालों के बीच फेसबुक ने मैसेंजर को अपडेट किया है. फेसबुक ने मैसेंजर रूम फीचर जारी किया है, जिसके बाद फेसबुक मैसेंजर से एक साथ 50 लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. मैसेंजर रूम में भी जूम की तरह फीचर्स दिये गए हैं. फेसबुक मैसेंजर रूम में आग्युमेंटेड रियलिटी (AR) एफेक्ट्स भी मिलेंगे.

मार्क जुकरबर्ग ने देर रात इस नये फीचर का ऐलान किया और बताया कि मैसेंजर रूम के लिए बस आपको अपने दोस्त को एक लिंक सेंड करना है, जिसके लिए उसका फेसबुक पर होना जरूरी नहीं है. लिंक के जरिये वह आपके साथ बातचीत में शामिल हो जाएगा. व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम के जरिये भी रूम क्रिएट और लिंक भेजी जा सकती है.

Also Read: Facebook Messenger Kids ऐप लॉन्च, लॉकडाउन में ऐसे करेगा बच्चों की मदद

इसके अलावा क्रिएटर के पास इस बात का विकल्प होगा कि वह रूम को किसे दिखाना और जॉइन कराना चाहता है. इसके बाद वह किसी कोई भी किसी भी समय रूम से रिमूव कर सकेगा. यह रूम बनेगा कैसे, तो इसका जवाब है कि जिस तरह आप फेसबुक मैसेंजर पर ग्रुप बनाते हैं, उसी तरह आप रूम भी बना सकेंगे.

जुकरबर्ग ने अपने स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप मैसेंजर का भी जिक्र किया. पोस्ट में कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए हमने अपने व्हाट्सऐप मैसेंजर के ग्रुप कॉल में 8 लोगों को ऐड करने की सुविधा दे दी है, जो पहले 4 थी. खबर है कि फेसबुक इस रूम की टेस्टिंग कुछ देशों में कर रहा है और आने वाले हफ्तों में इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया जाएगा.

Also Read: Facebook Gaming App Launch: फेसबुक ने लॉन्च किया गेमिंग ऐप, बिना डाउनलोड किये खेलें गेम

बताते चलें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा कोरोनोवायरस महामारी के दौरान घर पर फंसे कई लोगों के लिए जरूरी हो गया है. इसके जरिये लोग घर बैठे अपने दोस्त, ऑफिस के साथी और परिवार के लोगों के साथ आसानी से जुड़ जाते हैं.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel