22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Facebook New Feature: पुराना कंटेंट शेयर किया, तो फेसबुक आपको देगा चेतावनी

Facebook, Facebook New Feature, Notifications on old Articles, facebook post : फेसबुक अब यूजर्स को सचेत करेगा कि जिस लेख को वे शेयर करने जा रहे हैं, वो कहीं पुराना तो नहीं है. अगर कोई यूजर तीन महीने से पुराना कोई लेख शुयर करेगा, तो उसे तुरंत अलर्ट मिलेगा. सोशल मी​डिया प्लेटफॉर्म ने हाल ही में इस फीचर की शुरुआत कर दी है. पुरानी खबरों द्वारा लोगों को भ्रमित करने से बचाने के लिए फेसबुक ने यह कदम उठाया है.

Facebook New Feature, Notifications on old Articles, Facebook Post: फेसबुक अब यूजर्स को सचेत करेगा कि जिस लेख को वे शेयर करने जा रहे हैं, वो कहीं पुराना तो नहीं है. अगर कोई यूजर तीन महीने से पुराना कोई लेख शुयर करेगा, तो उसे तुरंत अलर्ट मिलेगा.

सोशल मी​डिया प्लेटफॉर्म ने हाल ही में इस फीचर की शुरुआत कर दी है. पुरानी खबरों द्वारा लोगों को भ्रमित करने से बचाने के लिए फेसबुक ने यह कदम उठाया है.

नये फीचर के अनुसार, अगर कोई 90 दिन से पुराना लेख साझा करने के लिए शेयर बटन दबाएगा, तो उसे एक पॉप-अप नोटिफिकेशन दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि यह लेख तीन महीने से ज्यादा पुराना है. कंपनी ने कहा कि समाचार आउटलेट की चिंताओं को देखते हुए इस फीचर को शुरू करने का फैसला किया गया.

Also Read: WhatsApp वेब पर आया Messenger Rooms; Zoom App को ऐसे टक्कर देगा Facebook

फेसबुक के फीड एंड स्टोरी विभाग के एक अधिकारी ने कहा, पिछले कुछ महीनों में हमारी आंतरिक शोध टीम ने पाया कि लेख को लिखने का समय यह तय करने के लिए बेहद अहम होता है कि लोग क्या पढ़ें, किस पर भरोसा करें और किसे साझा करें.

इस फीचर का उद्देश्य लोगों की यह पहचानने में मदद करना है कि कौन-सा लेख समसामयिक है, भरोसे लायक और महत्वपूर्ण है.

बताते चले कि फेसबुक ने हाल ही में अपने डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए फोटो ट्रांसफर टूल लॉन्च किया है. यूजर्स इस टूल के जरिये अपने फोटो और वीडियो को सीधा गूगल फोटो पर ट्रांसफर कर सकेंगे.

फेसबुक ने इस नये टूल के लिए गूगल फोटो के साथ साझेदारी की है. फेसबुक का यह नया टूल फिलहाल अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध है और भारत में इसकी लॉन्चिंग के बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है.

Also Read: Facebook Live देखने के लिए अब देनी पड़ेगी फीस

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel