23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google Doodle: सॉफ्ट कॉन्टेक्ट लेंस बनानेवाले Otto Wichterle के बारे में ये बातें जानते हैं आप?

Otto Wichterle Google Doodle Today: गूगल आज चेक केमिस्ट ओटो विटर्ले का 108वां जन्मदिन डूडल बनाकर मना रहा है. विटर्ले का जन्म आज ही के दिन 1913 में चेक गणराज्य (तत्कालीन ऑस्ट्रिया-हंगरी) के प्रोस्टेजॉव में हुआ था. उनके 108 वें जन्मदिन पर गूगल उन्‍हें याद कर रहा है.

Otto Wichterle Google Doodle Today: गूगल आज चेक केमिस्ट ओटो विटर्ले का 108वां जन्मदिन डूडल बनाकर मना रहा है. विटर्ले का जन्म आज ही के दिन 1913 में चेक गणराज्य (तत्कालीन ऑस्ट्रिया-हंगरी) के प्रोस्टेजॉव में हुआ था. उनके 108 वें जन्मदिन पर गूगल उन्‍हें याद कर रहा है.

विटर्ले को आधुनिक सॉफ्ट कॉन्टैक्ट लेंस के आविष्कार के लिए जाना जाता है, जिसे आज दुनियाभर में लगभग 140 मिलियन लोगों द्वारा उनकी आंखों की जरूरतों के लिए उपयोग किया जाता है.

Also Read: Google Meet का आया नया अपडेट, अब मीटिंग होस्ट को मिलेंगे और ज्यादा कंट्रोल

डूडल में ओटो विटर्ले को अपनी उंगलियों पर कॉन्टैक्ट लेंस का एक टुकड़ा पकड़े हुए दिखाया गया है, जबकि लाइट को आंख पर पड़ने के बाद रिफ्लेक्शन के रूप में बैकग्राउंड में गूगल का लोगो दिखाया गया है.

ओटो विटर्ले ने 1936 में प्राग इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (आईसीटी) से जैविक रसायन विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की. उन्होंने 1950 के दशक के दौरान प्रोफेसर के रूप में पढ़ाते हुए ही आंखों के प्रत्यारोपण के लिए एक शोषक और पारदर्शी जेल विकसित किया था.

Also Read: Aryan Khan से संबंधित कीवर्ड्स Google ने कर दिये डिलीट?

Otto Wichterle ने 1961 तक बच्चों के इरेक्टर सेट, साइकिल लाइट बैटरी, फोनोग्राफ मोटर, होममेड ग्लास टयूबिंग और मोल्ड्स से बने DIY उपकरण के साथ सॉफ्ट कॉन्टैक्ट लेंस भी बना लिया था. ओटो विटर्ले की प्रतिभा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने घर पर इस लेंस का आविष्कार किया था.

ओटो विटर्ले ने स्मार्ट बायोमैटेरियल्स जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीकों की नींव रखी, जिनका उपयोग मानव संयोजी ऊतकों को बहाल करने के लिए किया जाता है, और जैव-पहचानने योग्य पॉलीमर, जिन्होंने दवा प्रशासन के लिए एक नये मानक को प्रेरित किया है.

ओटो विटर्ले को इन आविष्कार और शोध की वजह से 1993 में देश की स्थापना के बाद चेक गणराज्य की अकादमी का पहला राष्ट्रपति चुना गया. विटर्ले को उनकी 108वीं जयंती पर याद करते हुए Google ने लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो, ओटो विटर्ले! दुनिया को एक-दूसरे से नजर मिलाने में मदद करने के लिए आपका धन्यवाद.

Also Read: 12GB रैम, Android 12 और लाइव ट्रांसलेशन फीचर्स के साथ आये Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन्स

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel