21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूकंप आने से पहले ही अलर्ट कर देगा आपका फोन, Google लाया नया फीचर

Android smartphones, Earthquake, earthquake alert, google, google android, google earthquake, Google upcoming feature, google earthquake prediction, google earthquake alert, android earthquake detection, android earthquake, how to check earthquake, how to check earthquake with phone: गूगल ने फोन के जरिये भूकंप का अलर्ट देने का फीचर जारी किया है. इस फीचर को सबसे पहले कैलिफोर्निया में जारी किया जाएगा. गूगल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर होता है. जो मोशन को भी डिटेक्ट करता है, जिसके जरिए भूकंप का भी पता लग सकता है.

Google Earthquake Prediction: गूगल ने फोन के जरिये भूकंप का अलर्ट देने का फीचर जारी किया है. इस फीचर को सबसे पहले कैलिफोर्निया में जारी किया जाएगा. गूगल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर होता है. जो मोशन को भी डिटेक्ट करता है, जिसके जरिए भूकंप का भी पता लग सकता है.

इस फीचर के जरिये अब दुनियाभर के एंड्रॉयड फोन यूजर्स को भूकंप का पता लगा पाएंगे. इस फीचर के तहत जब भी यूजर्स earthquake near me सर्च करेंगे, तो उन्हें भूकंप की जानकारी तेजी से मिल पाएगी. यह फीचर एंड्रॉयड 5.0 और उससे ऊपर वाले एंड्रॉयड फोन्स पर काम करेगा.

बता दें कि जापान, मैक्सिको और कैलिफोर्निया में भूकंप का पता लगाने के लिए पहले से ही जमीन आधारित सेंसर का इस्तेमाल होता है. गूगल ऐसी तकनीक पर काम कर रही है, जिससे आपका स्मार्टफोन earthquake detector का काम करेगा. इसका मतलब यह कि आपको भूकंप आने से पहले ही उसके बारे में पता चल जाएगा.

Also Read: Add me to Search: Google पर मुफ्त में ऐसे बनाएं वर्चुअल विजिटिंग कार्ड, जानें क्या होगा फायदा

गूगल इस फीचर को लाने के लिए पिछले चार सालों से टेस्टिंग कर रही थी. जानकारों का कहना है कि गूगल एंड्रॉयड स्मार्टफोन को मिनी सिस्मोग्राफ में बदल देगा, जिसके बाद दुनिया के 2.5 बिलियन एंड्रॉयड फोन यूजर्स को भूकंप के बारे में जानकारी देने में मदद करेंगे. आपके स्मार्टफोन में पहले से ही एक्सेलेरोमीटर सेंसर होता है जो यह बताता है कि फोन लैंडस्केप मोड में है या पोट्रेट मोड में. यह सेंसर मोशन डिटेक्ट करता है और गूगल भी इसकी मदद से ही भूकंप का पता लगाएगी.

गूगल ने भूकंप के अलर्ट भेजने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) और कैलिफोर्निया के गवर्नर ऑफिस ऑफ इमरजेंसी सर्विसेज (Cal OES) के साथ सहयोग किया है. यह ShakeAlert द्वारा संचालित किया जाएगा, जो कैलिफोर्निया राज्य में स्थापित 700 से अधिक सीस्मोमीटर से संकेतों का इस्तेमाल करता है. शेकअलर्ट सिस्टम की वेबसाइट के अनुसार, शेकअलर्ट चेतावनी के संदेशों को ट्रिगर करने के लिए राज्यभर में सैकड़ों सिस्मोमीटर के उन संकेतों का उपयोग करता है, जिसमें भूकंप शुरू होने और झटके का जिक्र होता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel