24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Birthday Big B : 81 साल के महानायक अमिताभ बच्चन के पास इन कारों का है कलेक्शन

महानायक अमिताभ बच्चन के पास कुल 11 लग्जरी ब्रांड्स की कारों का कलेक्शन है, जिनमें लेक्सस, रॉल्स रॉयल फैंटम, 2 बीएमडब्ल्यू, 3 मर्सडीज शामिल हैं. सफेद रंग की रॉल्स रॉयल फैंटम गाड़ी उन्हें प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म 'एकलव्य' में शानदार एक्टिंग के लिए गिफ्ट की थी.

नई दिल्ली : आज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है. वे अब 81वें साल में प्रवेश कर गए हैं. वे आज भी काफी सक्रिय हैं और कार भी सक्रियता से चलाते हैं. एक्टिंग, एंकरिंग और लेखन-विज्ञापन के कामों में आज भी वे काफी व्यस्त रहते हैं. एक समय था, जब वे अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए मुंबई गए थे, तो उन्हें काम नहीं मिल रहा था. उनकी आवाज की वजह से उन्हें हमेशा रिजेक्शन का दंश झेलना पड़ रहा था. उस समय उनके पास पूंजी के तौर पर केवल ड्राइविंग लाइसेंस था, जिसे वे कोलकाता से अपने साथ लेकर आए थे. अमिताभ बच्चन कभी-कभी खुद ही कहा करते हैं कि जब उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा था, तब वे यही सोचा करते थे कि अब जब काम नहीं मिल रहा है, तो ड्राइविंग लाइसेंस अपने पास है ही. ऑटो चलाकर काम चला लेंगे. आज वही अमिताभ बच्चन दुनिया के महानायक हैं. हम आपको ये भी बता दें कि अमिताभ बच्चन के पास कारों का अद्भुत कलेक्शन है. आइए, हम जानते हैं कि उनके पास कौन-कौन सी कारें हैं.

Undefined
Happy birthday big b : 81 साल के महानायक अमिताभ बच्चन के पास इन कारों का है कलेक्शन 9

महानायक अमिताभ बच्चन के पास 11 कारों का है कलेक्शन

महानायक अमिताभ बच्चन के पास कुल 11 लग्जरी ब्रांड्स की कारों का कलेक्शन है, जिनमें लेक्सस, रॉल्स रॉयल फैंटम, 2 बीएमडब्ल्यू, 3 मर्सडीज शामिल हैं. सफेद रंग की रॉल्स रॉयल फैंटम गाड़ी उन्हें प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म ‘एकलव्य’ में शानदार एक्टिंग के लिए गिफ्ट की थी. ये उनके कार कलेक्शन की सबसे महंगी कार है, जिसकी कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये है. महानायक अमिताभ बच्चन अंकों में 2 नंबर को काफी लकी मानते हैं. उनकी जन्म की तारीख 11 का जोड़ भी यही है. उनकी सभी कारों के नंबरों में भी 2 अंक जरूर होता है.

Undefined
Happy birthday big b : 81 साल के महानायक अमिताभ बच्चन के पास इन कारों का है कलेक्शन 10

मिनी कूपर

महानायक अमिताभ बच्चन के पास मिनी कूपर कार है. यह कार उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने गिफ्ट की थी. अभिताभ बच्चन को ये कार काफी पसंद है और वे अक्सरहां इस कार को खुद ड्राइव करते हुए देखे जाते हैं.

Undefined
Happy birthday big b : 81 साल के महानायक अमिताभ बच्चन के पास इन कारों का है कलेक्शन 11

रेंज रोवर 2016

रेंज रोवर 2016 में महानायक अमिताभ बच्चन ने 3 करोड़ की कीमत वाली शानदार लग्जरी कार रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी को खरीदा था. मुंबई में बी-टाउन हस्तियों के बीच इस एसयूवी को काफी पसंद किया जाता है. अमिताभ बच्चन के अलावा यह कार कई अभिनेताओं के पास भी है.

Undefined
Happy birthday big b : 81 साल के महानायक अमिताभ बच्चन के पास इन कारों का है कलेक्शन 12

मर्सिडीज-बेंज-एस-क्लास

मर्सिडीज-बेंज-एस-क्लास लगभग 1.41 करोड़ की कीमत वाली इस लग्जरी कार को बिग बी ने 2019 में खरीदा था. जबरदस्त लग्जरी फीचर्स वाली ये कार बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के कार कलेक्शन में ये कार मौजूद है.

Undefined
Happy birthday big b : 81 साल के महानायक अमिताभ बच्चन के पास इन कारों का है कलेक्शन 13

मर्सिडीज-बेंज-वी-क्लास

मर्सिडीज-बेंज-वी-क्लास अमिताभ बच्चन के कार कलेक्शन में 75 लाख रूपये वाली ये वैन भी मौजूद है. बॉलीवुड सेलिब्रिटी की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है. कई हस्तियों के वाहन कलेक्शन में ये गाड़ी शामिल है.

Undefined
Happy birthday big b : 81 साल के महानायक अमिताभ बच्चन के पास इन कारों का है कलेक्शन 14

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और कैमरी हाइब्रिड अमिताभ बच्चन के कार कलेक्शन में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा कैमरी हाइब्रिड कार भी है, जो उस समय अकेली स्ट्रांग हाइब्रिड कार थी.

Undefined
Happy birthday big b : 81 साल के महानायक अमिताभ बच्चन के पास इन कारों का है कलेक्शन 15

रोल्स रॉयस फैंटम

रोल्स रॉयस फैंटम एकलव्य फिल्म के बाद ये कार अमिताभ बच्चन को फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने गिफ्ट की थी, जिसे बाद में किसी को बेच दिया गया था. नोट- ये जानकारी इंटरनेट से ली गयी है वर्तमान में ये सभी करें उनके पास हैं या नहीं इस बारे में नहीं कहा जा सकता है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel