23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hero Exchange Fest: पुरानी गाड़ी के बदले ले जाएं हीरो की नयी बाइक, मिलेंगे बड़े बेनिफिट्स

Hero Exchange Fest 2020: देश की शीर्ष दोपहिया वाहन कपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) इस फेस्टिव सीजन में पुरानी मोटरसाइकिल और स्‍कूटर के बदले नयी गाड़ी ले जाने का मौका दे रही है. दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो एक्‍सचेंज फेस्‍ट 2020 (Hero Exchange Fest 2020) की पेशकश की है. इसमें कंपनी के तीन मॉडल के मोटरसाइकिल की खरीद पर 4,100 रुपये तक के बेनिफिट्स का लाभ उठाया जा सकता है.

Hero Exchange Fest 2020 : देश की शीर्ष दोपहिया वाहन कपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) इस फेस्टिव सीजन में पुरानी मोटरसाइकिल और स्‍कूटर के बदले नयी गाड़ी ले जाने का मौका दे रही है. दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो एक्‍सचेंज फेस्‍ट 2020 (Hero Exchange Fest 2020) की पेशकश की है. इसमें कंपनी के तीन मॉडल के मोटरसाइकिल की खरीद पर 4,100 रुपये तक के बेनिफिट्स का लाभ उठाया जा सकता है.

क्या है यह ऑफर?

हीरो मोटोकॉर्प के इस एक्‍सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक कोई भी पुराना मोटरसाइकिल लेकर हीरो के डीलर के पास जाएंगे. वहां उसका वैल्यू लगाया जाएगा. उसे बेचने पर ग्राहक को पुराने मोटरसाइकिल की कीमत तो मिलेगी ही, उन्हें अलग से एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. बोनस की राशि को नयी मोटरसााइकिल की कीमत में घटा दिया जाएगा.

Undefined
Hero exchange fest: पुरानी गाड़ी के बदले ले जाएं हीरो की नयी बाइक, मिलेंगे बड़े बेनिफिट्स 3

एक्सचेंज बोनस कितना मिलेगा?

हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि एक्‍सचेंज फेस्‍ट कंपनी की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिलों पर लागू है. इनमें शामिल हैं- एचएफ डीलक्‍स (Hero HF Deluxe), सुपर स्‍प्‍लेंडर (Hero Super Splendor) और ग्‍लैमर (Hero Glamour).

हीरो एक्‍सचेंज फेस्‍ट 2020 के अंतर्गत ग्राहक अधिकतम 4,100 रुपये तक के बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं. इसके तहत एचएफ डीलक्स मॉडल पर 1,000 रुपये तक, सुपर स्प्लेंडर पर 4,100 रुपये तक और ग्लैमर पर 4,100 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा.

कब तक है ऑफर?

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार फेस्टिव सीजन में यह एक्सचेंज ऑफर शुरू हो गया है. ग्राहक इसका लाभ 6 नवंबर 2020 तक उठा सकेंगे. अच्छी बात यह है कि इस एक्सचेंज फेस्ट में सिर्फ हीरो की ही मोटरसाइकिल नहीं, बल्कि किसी भी कंपनी की मोटरसाइकिल एक्सचेंज कर हीरो की नयी मोटरसाइकिल सस्ते में खरीदी जा सकती है.

Also Read: Hero Splendor Plus का नया एडिशन लॉन्च, कस्टमाइज कराने का भी मिलेगा ऑप्शन
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel