21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hyundai Exter Launched: 5.99 लाख रुपये में आयी नयी SUV, देखें फीचर्स की लिस्ट

Tata Punch की शुरुआती कीमत भी 5.99 लाख रुपये है. इस कार में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग मिलेंगे. इसके साथ ही वॉइस कमांड वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगा. कंपनी इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है और इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.

Hyundai Exter Launch Price Rs 5.99 Lakh to Rs 9.32 Lakh : कोरियन ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ह्युंडई ने अपनी माइक्रो SUV EXTER को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को 5 ट्रिम्स में लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.32 लाख रुपये तक जाती है. Tata Punch से इस कार की सीधा मुकाबला है. खास बात यह है कि Tata Punch की शुरुआती कीमत भी 5.99 लाख रुपये है. इस कार में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग मिलेंगे. इसके साथ ही वॉइस कमांड वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगा. कंपनी इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है और इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.

Hyundai Exter – Interiors & Exteriors

ह्युंडई एक्सटर एसयूवी का बॉक्सी लुक ट्रेंडी नजर आता है. इसके पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल, H-शेप सिग्नेचर LED डे-टाइम-रनिंग लाइट (DRLs), प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्पोर्टी स्किड प्लेट एसयूवी को मॉर्डन अपील देते हैं. साइड प्रोफाइल में ब्लैक आउट व्हील आर्च और साइड सिल क्लैडिंग के साथ डायमंड कट अलॉय व्हील्स जंच रहे हैं. कार के इंटीरियर की बात करें, तो इसके केबिन में कंपनी ने 8 इंच (20.32 सेमी) का एचडी इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया है. मॉर्डन लेगरूम और स्पोर्टी सेमी-लेदर अपहोलस्ट्री इसके केबिन को जानदार बनाने के साथ इस कार को प्रीमियम एसयूवी वाली फीलिंग देते हैं.

Also Read: Maruti Suzuki Invicto MPV: मारुति सुजुकी ने लॉन्च कर दी अपनी सबसे महंगी कार, जानिए फीचर्स में कितनी दमदार
Hyundai Exter Features

Hyundai EXTER में 10 क्षेत्रीय और 2 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं वाले मल्टी-लैंग्वेज UAI सपोर्ट के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 एम्बिएंट साउंड दिया गया है. एक्सटर के सभी वेरिएंट्स में 26 सेफ्टी फीचर्स दिये गए हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में दूसरों से अलग करता है. इनमें ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) और HAC (हिल असिस्ट कंट्रोल) जैसे कुछ ऐसे फीचर्स दिये गए हैं जो सेगमेंट फर्स्ट हैं. नयी एसयूवी को क्रूज कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ लैस किया गया है. कार में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग्स दिये गए हैं. यह फीचर सभी वेरिएंट्स में मिलेगा. इसके साथ ही 3 प्वाइंट्स सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर भी मिलेगा. एडवांस सेफ्टी फीचर्स में हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटो हेडलैंप, ISOFIX, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं.

Hyundai Exter Engine & Mileage

कार का इंजन MT और AMT वेरिएंट में 81.86 bhp की पावर और 113.8 nM का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसके साथ ही, CNG वेरिएंट 68 bhp की पावर और 95.2 nM का टॉर्क जेनरेट करेगा. कंपनी का दावा है कि कार पेट्रोल इंजन MT पर 19.4 और AMT पर 19.2 kmpl का माइलेज देगी. इसके साथ ही, सीएनजी वेरिएंट में यह कार 27.1 किमी का माइलेज देगी.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel